जून में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट, ठग लाइफ से हाउसफुल 5 तक थिएटर्स में देंगी दस्तक
समर वेकेशन खत्म होने वाला है, उस लिहाज से जून के महीने में कम फिल्में ही रिलीज होती हैं, लेकिन सिनेमा देखने के शौकीनों के लिए जून के महीने में भी जबरदस्त एंटरटेनमेंट उन्हें देखने को मिल सकता है। जून के महीने में करीब 6 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है।
इन फिल्मों की लिस्ट में कमल हासन की ठग लाइफ से लेकर अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। आमिर खान की सितारे जमीन पर का इंतजार भी लोग बेसब्री से कर रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यह महीना भी एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है।
ये भी पढ़ें- भूल चूक माफ से केसरी चैप्टर 2 तक, OTT पर जून में रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों की लिस्ट
ठग लाइफ रिलीज डेट
जून के महीने में कमल हासन की फिल्म से बॉक्स ऑफिस का खाता खुलेगा। 5 जून को कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को मणिरत्नम बना रहे हैं। फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ कर्नाटक में फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। दरअसल कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है।
हाउसफुल 5 रिलीज डेट
हाउसफुल फ्रेंचाइज की फिल्म हाउसफुल 5 भी जून के महीने में ही रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 6 जून को दस्तक देगी। कॉमेडी फिल्म देखने के शौकीन हाउसफुल 5 फिल्म का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन के अलावा जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
सितारे जमीन पर रिलीज डेट
आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं। साल 2022 में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा आई थी, उसके 3 साल बाद अब वो बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने जा रहे हैं।
कुबेरा फिल्म रिलीज डेट
नागार्जुन की बहुचर्चित फिल्म कुबेरा 20 जून को ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज किया जाएगा। यह सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु भाषा में एक साथ रिलीज होगी। नागार्जुन के प्रशंसक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
मां फिल्म रिलीज डेट
काजोल लंबे समय के बाद सशक्त भूमिका में नजर आने वाली हैं, मां फिल्म में उन्होंने बेहद दमदार किरदार निभाया है। इस फिल्म को विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है और अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले यह फिल्म बनाई गई है। फिल्म का पोस्टर दर्शकों को काफी पसंद आया था। दर्शक काजोल की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ज्ञानवापी फाइल्स रिलीज डेट
कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड पर आधारित फिल्म ज्ञानवापी फाइल्स 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उदयपुर में हुई कन्हैया लाल दर्जी की हत्या की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में विजय राज ने अहम भूमिका निभाई है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले यह फिल्म बनी है।