द ट्रायल सीजन 2 का ऐलान, कोर्ट रूम ड्रामा में काजोल की वापसी
The Trial Season 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी सेकंड इनिंग में जबरदस्त अभिनय का परिचय दिया। वह लगातार फिल्मों और वेब सीरीजों में नजर आ रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म मां और सरजमीन ने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की। तो वहीं उनकी वेब सीरीज द ट्रायल भी खूब सुर्ख़ियों में रही थी। अब द ट्रायल का सीजन 2 अनाउंस कर दिया गया है। जल्द ही एक बार फिर काजोल कोर्ट रूम ड्रामा में दमदार रोल में नजर आएंगी।
द ट्रायल वेब सीरीज की अगर बात करें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस वेब सीरीज ने दर्शकों की तारीफ बटोरी थी। पहले सीजन में द ट्रायल में दिखाया गया कि नोयोनिका नाम की एक महिला जिसने पति के लिए वकालत के करियर को छोड़ दिया था, लेकिन जब पति मुसीबत में फंसा तब उसे एक वकील के तौर पर अपने पति के लिए कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। एक बार फिर अब वही कोर्ट रूम ड्रामा शुरू होने वाला है, जिसमें प्यार और फरेब की कहानी को दिखाया गया था।
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी को कितनी पेंशन मिलती है? सरकारी पैसे को दान कर देती हैं टीवी की तुलसी
द ट्रायल के सीजन 2 के ऐलान के साथ ही अब दर्शकों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि क्या नोयोनिका एक बार फिर इस आदमी के लिए कोर्ट जाएगी जिसने उसे धोखा दिया। वह अपने दिल की सुनेगी या फिर समाज की? काजोल ने खुद ही द ट्रायल सीजन 2 का ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है। ऐलान का तरीका बेहद दिलचस्प है। काजोल वीडियो में गुस्से में नजर आती है और कहती है मैं तो लगातार काम कर रही हूं फिर कितनी बार कमबैक करुंगी? लेकिन जब उन्हें क्यू कार्ड पलटने को कहा जाता है, तो उस पर लिखा होता है मैं एक बार फिर द ट्रायल सीजन 2 के साथ लौट रही हूं।
अजय देवगन से शादी के बाद काजोल ने काफी वक्त तक बॉलीवुड से दूरी बना रखी थी, लेकिन अब वह एक बार फिर से सक्रिय हो गई हैं और लगातार फिल्में, वेब सीरीज में नजर आ रही हैं। काजोल के चाहने वाले उनकी सेकंड इनिंग से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने लगभग सभी फिल्में और वेब सीरीज में जबरदस्त अभिनय का परिचय दिया है।