मुंबई: ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म से चर्चा में आए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीजर आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। ये असल मुद्दे पर बनी फिल्म जो बायो साइंस की दुनिया में बॉलीवुड की पहली शुरुआत है। फिल्म में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी ने लीड रोल निभाया है।
ANNOUNCEMENT:Presenting ‘THE VACCINE WAR’ – an incredible true story of a war that you didn’t know India fought. And won with its science, courage & great Indian values. It will release on Independence Day, 2023. In 11 languages.
टीजर की शुरुआत एक ऐसी लैब से होती है, जहां वैक्सीन तैयार की जाती है। दूसरी ओर वैज्ञानिकों की टीम को लिफ्ट की ओर चलते हुए दिखाया गया है, जो वैक्सीन को तैयार करने का काफी सीक्रेट प्रोसेस करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद जैसे ही टीम लिफ्ट में एंट्री करती है और वापस मुड़ती है, टीजर में साइंटिस्ट का रोल प्ले कर रहीं पल्लवी जोशी और उनके सहायकों की पहली झलक दिखाई देती है।
बता दें कि ‘द वैक्सीन वॉर’ इंडिया की पहली बायो-साइंस फिल्म है, जो कि भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा कोवैक्सीन (COVAXIN) बनाने की जर्नी को दिखाएगी। फिल्म में अनुपम खेर भी हैं। हालांकि, उनका लुक और उनसे जुड़ा वीडियो अभी रिवील नहीं किया गया है।फिल्म के टीजर के साथ ही रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। फिल्म 28 सितंबर, 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है।
The teaser of the vaccine war is out this film is based on kovid 19