दिवाली क्लैश: 'थामा' के आगे भी 'एक दीवाने की दीवानियत' का शानदार दम, जानें पहले दिन की बॉक्स ऑफिस जंग में कौन जीता?
Thamma vs Ek Deewane ki Deewaniyat BO Collection Day 1: दिवाली के मौके पर बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी और इंटेंस रोमांस का क्लैश देखने को मिला। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे तथा सोनम बाजवा अभिनीत ‘एक दीवाने की दीवानियत’ मंगलवार, 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ हुईं। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, इस बॉक्स ऑफिस जंग में ‘थामा’ ने पहले दिन कलेक्शन के मामले में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने भी जबरदस्त सरप्राइज दिया है।
शुरुआती रिपोर्ट्स और ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, ‘थामा’ ने ओपनिंग डे पर लगभग 25.11 करोड़ (नेट इंडिया) का शानदार कलेक्शन किया है, जबकि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अनुमानित 8.50 करोड़ (नेट इंडिया) की कमाई की।
‘थामा’ की बड़ी ओपनिंग के पीछे कई कारण हैं। यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसे दर्शकों का अच्छा प्यार मिला है। साथ ही, आयुष्मान खुराना जैसे स्थापित स्टार और पैन-इंडिया सेंसेशन रश्मिका मंदाना की मौजूदगी ने भी फिल्म के लिए ज़बरदस्त माहौल बनाया। बड़े बजट और लगभग 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने का फायदा भी ‘थामा’ को मिला, जिससे इसने कलेक्शन में बड़ी लीड ले ली।
ये भी पढ़ें- Birthday Special: बैंकर बनने निकली थी परिणीति चोपड़ा, बन गई बॉलीवुड स्टार, जानें एक्ट्रेस की कहानी
कलेक्शन में पीछे रहने के बावजूद, ‘एक दीवाने की दीवानियत‘ ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। पहले ट्रेड ने इस फिल्म की ओपनिंग 3 से 5 करोड़ के बीच रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन फिल्म ने उससे कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। 8.50 करोड़ की अनुमानित ओपनिंग के साथ, यह हर्षवर्धन राणे के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है। फिल्म के गानों और ‘सनम तेरी कसम’ की सफलता से मिली ‘वाइब’ ने छोटे शहरों और रोमांटिक ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचा।
पहले दिन की कमाई से स्पष्ट है कि हॉरर-कॉमेडी ने दिवाली पर दर्शकों को ज़्यादा आकर्षित किया है। हालांकि, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को मिल रहे शुरुआती सकारात्मक रिव्यूज और इंटेंस लव स्टोरी के प्रति यूथ का क्रेज आगे के दिनों में वर्ड ऑफ माउथ के जरिए कलेक्शन में उछाल ला सकता है। दोनों ही फिल्मों के लिए आने वाला वीकेंड और छुट्टी का माहौल महत्वपूर्ण होगा।