थामा ट्रेलर ने मचाई सनसनी
Thama Trailer Creates Sensation: दिवाली से पहले सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है मैडॉक फिल्म्स की नई प्रस्तुति ‘थामा’। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है और इंटरनेट पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। स्त्री और भेड़िया जैसी फिल्मों के जरिए अलग जॉनर में धाक जमाने के बाद, मैडॉक अब अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म के साथ दर्शकों को चौंकाने वाला है।
फिल्म को ‘सबसे खूनखराबा लव स्टोरी’ कहा जा रहा है। यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें दर्शकों को रोमांच, डर और भरपूर मनोरंजन का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना। इनके साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे बेहतरीन कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। चारों सितारों की झलक ने ही दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया है।
थामा के ट्रेलर रिलीज के बाद केवल 24 घंटे में ही लाखों व्यूज़ जुटा चुका है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म को फेस्टिव लाइन-अप की सबसे रोमांचक फिल्म बता रहे हैं। किसी ने इसे हास्य और पावर-पैक्ड एंटरटेनमेंट का परफेक्ट डोज कहा, तो किसी ने लिखा कि पैसा वसूल गारंटी। वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि वैंपायर बनाम भेड़िया, खेल शुरू है।
मैडॉक यूनिवर्स की सबसे दिलचस्प बात इसका क्रॉसओवर एलिमेंट है। खबर है कि ‘थामा’ में स्त्री और भेड़िया जैसे किरदार भी नजर आ सकते हैं। ऐसे में दर्शक और भी ज्यादा उत्साहित हैं कि यह यूनिवर्स किस तरह से आगे बढ़ेगा। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोटदार ने किया है, जो अपनी स्टाइलिश विजुअल्स और अलग ट्रीटमेंट के लिए जाने जाते हैं।
‘थामा’ को 21 अक्टूबर को भव्य रूप से रिलीज किया जाएगा। दिवाली के मौके पर दर्शकों को केवल पटाखों का ही नहीं, बल्कि खून और रोमांच से भरी एक कहानी का भी धमाका देखने को मिलेगा। ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा सरप्राइज साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें हॉरर, कॉमेडी, लव स्टोरी और एक्शन का यूनिक मिश्रण है।