2026 में पर्दे पर आखिरी बार हीरो बनते दिखेंगे थलपति विजय
Thalapathy Vijay Last Film: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय अब सिर्फ बड़े पर्दे के हीरो नहीं रहेंगे, बल्कि राजनीति में भी अपना कदम रख चुके हैं। विजय ने 2024 में अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) की स्थापना की और अब 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच थलपति विजय के फैंस के लिए बड़ी खबर है कि उनकी आखिरी फिल्म का नाम ‘जन नायकन’ रखा गया है।
करीब 30 साल के फिल्मी करियर में थलपति विजय ने 60 से अधिक फिल्मों में काम किया और अपने करिश्माई अंदाज से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज किया। ‘जन नायकन’ थलपति विजय के फेयरवेल प्रोजेक्ट के रूप में पेश की जा रही है। फिल्म केवल सिनेमा की दुनिया में उनके सफर का अंत नहीं होगी, बल्कि यह उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत का भी प्रतीक मानी जा रही है। फैंस के लिए यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि थलपति विजय के पसंदीदा हीरो की सिनेमाई और राजनीतिक यात्रा का संगम भी होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म एक पॉलिटिकल एक्शन-थ्रिलर होगी, जिसका निर्देशन एच. विनोद कर रहे हैं। एच. विनोद अपनी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। माना जा रहा है कि फिल्म केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि विजय का जनता के लिए सशक्त संदेश भी सामने आएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म या तो नंदमुरी बालकृष्ण की ‘भगवंत केसरी’ का रीमेक हो सकती है या पूरी तरह नई कहानी हो सकती है।
थलपति विजय की फिल्मों के डायलॉग्स, डांस और एक्शन ने उन्हें मास हीरो का खिताब दिलाया। ‘घिल्ली’, ‘मर्सल’, ‘बिगिल’, ‘लियो’ और ‘बीस्ट’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने थलपति विजय की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। ‘जन नायकन’ के जरिए फैंस को थलपति विजय के करियर का भावनात्मक फेयरवेल देखने को मिलेगा। ‘जन नायकन’ के साथ विजय का सिनेमाई सफर समाप्त होगा, लेकिन राजनीति में उनकी नई यात्रा शुरू होगी। फिल्म का संदेश और थलपति विजय का चुनावी करिश्मा तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव ला सकते हैं।