थलापति विजय की फोटो (Photo - Social Media)
नवभारत एंटरटेनमेंट डेस्क : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने ‘मिचौंग’ (Michong) से चेन्नई (Chennai) में आई बाढ़ से पीड़ितों के मदद के लिए अपील किया है। उन्होंने जन आंदोलन प्रशासकों से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने का अनुरोध किया है।
थलापति विजय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “चेन्नई और उसके उपनगरों में चक्रवात ‘मिचौंग’ की भारी बारिश के कारण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित जनता को काफी परेशानी हो रही है। ऐसी रिपोर्टें हैं कि हजारों लोग पानी और भोजन के बिना और पर्याप्त बुनियादी सुविधाओं के बिना पीड़ित हैं। सोशल मीडिया पर अभी भी बाढ़ वाले इलाके से बचाव के लिए मदद मांगने वाली कई आवाजें आ रही हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “इस समय, मैं सभी जन आंदोलन प्रशासकों से अनुरोध करता हूं कि वे प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे बचाव कार्यों में स्वयं को स्वयंसेवक के रूप में शामिल करें। आइए हाथ मिलाएं और दुख मिटाएं।”
बात करें थलापति विजय के वर्कफ्रंट कि तो एक्टर लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी हालिया रिलीज फिल्म ‘लियो’ में नजर आए थे। विजय इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘थलापति 68’ पर काम कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का थाईलैंड शूटिंग शेड्यूल पूरा हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु कर रहे हैं।