
थलपति विजय (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jana Nayagan OTT Release: साउथ अभिनेता थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा ‘जन नायकन’ अगले साल 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म विजय के करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक बताई जा रही है, क्योंकि इसके बाद अभिनेता पूरी तरह अपने राजनीतिक करियर की ओर रुख करेंगे।
हाल ही में यह फिल्म अपने रिकॉर्ड तोड़ डिजिटल डील को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘जन नायकन’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 110 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो यह तमिल सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ओटीटी डील्स में से एक होगी। हालांकि, फिल्म निर्माताओं की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
एच. विनोथ के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें विजय एक पूर्व पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। कहानी में सत्ता, जिम्मेदारी और इंसाफ के बीच जूझते एक व्यक्ति की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि ममिथा बैजू, प्रियामणि, प्रकाश राज, गौतम वासुदेव मेनन और नारायण जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
दिलचस्प बात यह है कि पूजा हेगड़े और विजय की यह दूसरी फिल्म है, दोनों इससे पहले 2022 की फिल्म ‘बीस्ट’ में साथ नजर आए थे। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘थलपति कचेरी’ रिलीज किया, जिसे खुद विजय ने गाया है। अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत और अरिवु के लिखे बोलों ने इस गाने को सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बना दिया। यह गाना विजय की फैन फॉलोइंग और उनके जुड़ाव का प्रतीक बन गया है।
ये भी पढ़ें- ‘रुपया से किन लेब’ में अंकुश राजा और मुस्कान की मजेदार नोकझोंक, गाना हुआ जबरदस्त वायरल
‘जन नायकन’ से पहले विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (The GOAT)’ रिलीज हुई थी, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रही है। उस फिल्म में विजय ने एक स्पाई एजेंट की भूमिका निभाई थी। फिलहाल ‘जन नायकन’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है और यह फिल्म थलपति विजय की सिल्वर स्क्रीन से शानदार विदाई साबित हो सकती है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने अपने ओटीटी डील से रिकॉर्ड कायम कर दिया है।






