आर माधवन नयनतारा और सिद्धार्थ की फिल्म टेस्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है
Test Movie Review: बॉलीवुड की फिल्में क्यों नहीं चलती हैं? उनमें कहानी का कैसा अभाव होता है? अगर यह किसी बॉलीवुड फिल्म मेकर को समझना है, तो उसे आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की टेस्ट फिल्म जरूर देखनी चाहिए। मूल रूप से तमिल में बनी टेस्ट फिल्म एक ओटीटी प्लेटफॉर्म की फिल्म है, लेकिन अगर इसे थियेटर्स में भी रिलीज किया जाता तो यह छप्पर फाड़ कमाई करने का दम रखती है। फिल्म की कहानी ऐसी है जो आपके सोच को झकझोर सकती है। एक हीरो विलेन बन जाता है, लेकिन उस विलन से दर्शकों को सहानुभूति है। सिनेमा जगत में इस तरह का प्रयोग कोई नया नहीं है, लेकिन अपने नाम के ही मुताबिक यह फिल्म भी दर्शकों की सोच का टेस्ट ले रही है। आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है, लेकिन खासकर आर माधवन की अगर बात करें तो यह फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित होगी।
फिल्म की कहानी साधारण है, लेकिन इंसान की मजबूरी और सामाजिक मैसेज जो फिल्म के माध्यम से पहुंचाया गया है, वह असाधारण है। फिल्म के माध्यम से फिल्म मेकर ने विलेन और हीरो के बीच की कड़ी को खत्म कर दिया है। फिल्म की कहानी अर्जुन (सिद्धार्थ) और सरवनन (आर माधवन) पर आधारित है। अर्जुन क्रिकेट प्लेयर है और सरवनन हाइड्रो फ्यूल प्रोजेक्ट का इंजीनियर है। जो देश का भला करना चाहता है, लेकिन उसे इसके लिए भी रिश्वत देने के लिए पैसा चाहिए, इस प्रोजेक्ट को खड़ा करने के लिए उसने पहले से ही लोन ले रखा है। इसी बीच उसकी पत्नी कुमुदा (नयनतारा) उससे एक बच्चा चाहती है, लेकिन उसका स्पर्म काउंट होने की वजह से उसे आईवीएफ की प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिसके लिए उसे 5 लाख रुपए चाहिए। कुल मिलाकर कई मजबूरी से घिरे हुए एक आम इंसान की कहानी इस फिल्म में दिखाई गई है, उस इंसान के साथ क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा।
ये भी पढ़ें- अब सिर्फ ईद याद है नवरात्रि नहीं! दीपिका कक्कर की ईद मुबारक वीडियो पर भड़के यूजर्स
ओरिजिनल फिल्म तमिल में बनी है, लेकिन यह हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी उपलब्ध है। फिल्म में डायरेक्शन बेहतरीन है, सिनेमैटोग्राफी बिल्कुल सटीक है। फिल्म की एडिटिंग की जबरदस्त है। फिल्म संगीत के मामले में थोड़ी पिछड़ती हुई नजर जरूर आएगी। लेकिन फिल्म की बाकी खूबियां इस कमी को दबा देती है। कुल मिलाकर यह फिल्म देखने लायक फिल्म है और इस फिल्म को देखने के बाद आपके मन में भी कई सारे सवाल उठेंगे और यही एक फिल्म के अच्छे कहानी की गवाही देता है। आर माधवन की अब तक की सबसे बेहतरीन एक्टिंग के लिए इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।