तेरे इश्क में (सोर्स-सोशल मीडिया)
Dhanush And Kriti Sanon New Song : साउथ के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ अपने टीजर रिलीज के बाद ही सुर्खियों में है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि टीजर में धनुष का जुनूनी अवतार और प्यार में तड़पते आशिक का रूप दर्शकों को पूरी तरह रोमांचित कर गया था।
फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इसके पहले ही फिल्म का पहला गाना ‘तेरे इश्क में’ का टाइटल ट्रैक वीडियो के साथ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में धनुष अपने टूटे दिल और प्यार के जुनून को कृति के सामने रखते नजर आते हैं, जबकि कृति का अवतार भी गाने में बेहद अलग और इमोशनल दिखाया गया है।
गाने में कृति को शराब के सहारे खुद को संभालते हुए दिखाया गया है, जो प्यार में धोखा खाने के बाद की भावनाओं को व्यक्त करता है। वहीं, धनुष एक्शन मोड में नजर आते हैं। गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं और अरिजीत सिंह की आवाज ने गाने में जादू बिखेर दिया है।
गाने के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस अपने टूटे दिल और इमोशन्स को इस गाने से जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कृति और धनुष में प्यार के कुछ ज्यादा ही रंग दिखा रहे हैं। मैं तो इस फिल्म का दीवाना हो गया हूं।” वहीं, दूसरे ने कहा, “गाने का हर लिरिक्स गूजबंप लाने वाला है और अरिजीत सिंह की आवाज ने दिल जीत लिया।”
‘तेरे इश्क में’ में धनुष और कृति सेनन के अलावा माहिर मोहिउद्दीन और सुशील दहिया भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और इसे हिंदी और तमिल में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है।
ये भी पढ़ें- इस बार नहीं सजेगी ‘मन्नत’ में दिवाली की महफिल, पार्टी हुई रद्द; जानें क्यों लिया बड़ा फैसला?
फिल्म के टीजर में धनुष का अवतार प्यार में धोखा खाने वाले आशिक का है। टीजर की शुरुआत ही धमाकेदार डायलॉग से होती है, जहां वह कृति के हल्दी समारोह में कहते हैं, “शंकर करे तेरे बेटा हो, तुझे पता चले कि इश्क में जो मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं।” इस टीजर में फिल्म के रोमांस और ड्रामेटिक एलीमेंट्स की झलक साफ दिखाई देती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)