धनुष-कृति की 'तेरे इश्क में' की शानदार शुरुआत, पहले दिन कलेक्शन में 'गुस्ताख इश्क' को पछाड़ा
Box Office: साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आज, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्यार और जुनून की एक गहन कहानी पर आधारित है, जिसका टीजर और ट्रेलर दर्शकों के बीच पहले ही उत्सुकता जगा चुके थे। अब फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जिससे पता चलता है कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत कैसी रही।
धनुष और कृति सेनन की यह पहली साथ में फिल्म है, जिसमें उनकी केमिस्ट्री और इंटेंस लव स्टोरी देखने को मिल रही है। दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि क्या ‘तेरे इश्क में’ इस साल की एक और सुपरहिट रोमांटिक फिल्म बन पाएगी।
दर्शकों की लंबी प्रतीक्षा के बाद, फिल्म ‘तेरे इश्क में‘ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। सैकनिल्क (Sacnilk) के अनुसार, खबर लिखे जाने तक फिल्म ने पहले दिन लगभग 9.71 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, देर रात तक दर्शकों की संख्या बढ़ने के साथ इस कलेक्शन में थोड़ी और बढ़ोतरी होने की संभावना है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धनुष और कृति के अलावा प्रकाश राज और जीशान अय्यूब भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- ‘आई-पॉपस्टार’ विजेता रोहित राउत ने क्षेत्रीय कलाकारों को समर्पित की अपनी जीत
इस साल रिलीज हुई अन्य रोमांटिक फिल्मों के मुकाबले ‘तेरे इश्क में’ की ओपनिंग मिली-जुली रही है:
‘सैयारा’ से पीछे: ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ‘तेरे इश्क में’ इस साल की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से काफी पीछे रह गई। ‘सैयारा’ ने पहले दिन 21.5 करोड़ की शानदार शुरुआत की थी।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ से बेहतर: वहीं, ‘तेरे इश्क में’ ने ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से बेहतर प्रदर्शन किया, जिसने पहले दिन केवल 9 करोड़ जुटाए थे।
आज ही धनुष-कृति की फिल्म के साथ रिलीज हुई विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर ‘गुस्ताख इश्क’ की कमाई ‘तेरे इश्क में’ से काफी पीछे रही। खबर लिखे जाने तक ‘गुस्ताख इश्क‘ ने सिर्फ 6 लाख का ही कलेक्शन किया है, जिससे यह साफ है कि दर्शकों ने ‘तेरे इश्क में’ को कहीं ज्यादा प्राथमिकता दी है।
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक जुनूनी लव स्टोरी है, जो प्यार, दर्द और जुनून के अलग-अलग शेड्स दिखाती है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है, जिन्होंने पहले भी धनुष के साथ ‘रांझणा’ जैसी सफल फिल्में दी हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड में ‘तेरे इश्क में’ अपने कलेक्शन में कितनी बढ़ोतरी कर पाती है।