राशि खन्ना मूवी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Telusu Kada Trailer Release: साउथ सिनेमा की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस राशि खन्ना इन दिनों अपनी आगामी तेलुगु फिल्म ‘तेलुसु कडा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच हाल ही में मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और इसने आते ही दर्शकों का दिलों जीत लिया है।
दरअसल, नीरजा कोना के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक भावनात्मक प्रेम कहानी पेश करती है, जो प्यार, रिश्तों और जीवन की उलझनों के बीच के सफर को बखूबी दर्शाती है। हालांकि, 2 मिनट 33 सेकंड के ट्रेलर में राशि खन्ना, सिद्धू जोनालागड्डा और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं।
सामने आए इस ट्रेलर की शुरुआत एक सॉफ्ट रोमांटिक टोन से होती है, जो आगे चलकर गहराई और भावनात्मक टकराव में बदल जाती है। फिल्म के संवाद बेहद स्वाभाविक हैं और इसके हर दृश्य में एक दिल छू लेने वाली सादगी दिखाई देती है। इसके अलावा राशि खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि “हम जो प्यार के बारे में सोचते हैं और जो वास्तव में महसूस करते हैं, वह अक्सर अलग होता है। ‘तेलुसु कड़ा’ का ट्रेलर अब आउट है।”
फिल्म के निर्देशक नीरजा कोना ने अपने निर्देशन से प्रेम और यथार्थ के बीच का संतुलन खूबसूरती से दिखाया है। इसमें रिश्तों की जटिलता, समझ और सच्चाई को एक भावनात्मक अंदाज में बयां किया गया है। इस फिल्म का निर्माण टी.जी. विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने किया है। फिल्म के एडिटिंग की जिम्मेदारी श्रीकर प्रसाद ने संभाली है, जबकि थमन एस. ने इसका संगीत तैयार किया है। ‘तेलुसु कडा’ को एक इमोशनल और इंस्पिरेशनल ड्रामा के रूप में देखा जा रहा है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगा।
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले समर सिंह का देसी धमाका! ‘धन लेके’ गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग
आपको बता दें, फिल्म 17 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। राशि खन्ना का परफॉर्मेंस, भावनात्मक अपील और शानदार म्यूजिक इस फिल्म को एक यादगार अनुभव बनाने वाला है। वर्कफ्रंट की बात करें तो राशि जल्द ही पवन कल्याण के साथ अपनी अगली फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फरहान अख्तर के साथ ‘120 बहादुर’ में भी लीड रोल निभाने जा रही हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)