इसी साल शादी करेंगे तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा, मां ने किया ऐलान
Tejasswi Prakash Karan Kundrra Wedding: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा बिग बॉस के घर में एक दूसरे के करीब आए थे, वहीं उनके प्यार की शुरुआत हुई थी, वहीं इजहार-ए-मोहब्बत भी हुआ था। दोनों के फैंस काफी समय से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि तेजस्वी और करण इसी साल शादी करेंगे। खुद तेजस्वी की मां ने इस बात का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर तेजस्वी की मां का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ समय पहले तेजस्वी प्रकाश ने भी बताया था कि वह करण कुंद्रा के साथ कोर्ट मैरिज करना पसंद करेंगी और अब उनकी मां का बयान वायरल हो रहा है।
टीवी रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश से करण कुंद्रा के साथ शादी को लेकर बात की थी, तब तेजस्वी प्रकाश ने बताया था कि वह उनके साथ कोर्ट मैरिज करना पसंद करेंगी, क्योंकि धूम धड़ाके वाली शादी उन्हें पसंद नहीं है। इस दौरान वहां पर उनकी मां भी मौजूद थी, तेजस्वी प्रकाश की मां ने तब यह बताया था कि 2025 में उनकी शादी हो जाएगी। यह बात सुनकर सभी ने तालियां बजाई, तेजस्वी प्रकाश मां के बयान पर शरमाते हुए नजर आई। हालांकि उन्होंने इस विषय पर अभी कोई बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच में क्यों आए थे विवेक ओबेरॉय? अब हुआ बड़ा खुलासा
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के शादी को लेकर काफी समय तक सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने हमेशा ही शादी को लेकर गोल मटोल सा जवाब दिया था और यह बताया था कि दोनों अभी अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। जब शादी का वक्त आएगा तो दोनों शादी जरूर करेंगे और उसके पहले वह शादी का ऐलान भी करेंगे। दोनों की तरफ से तो ऐलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन तेजस्वी की मां की तरफ से ऐलान किया गया है कि साल 2025 में ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब देखना यह होगा कि तेजस्वी और करण कुंद्रा की तरफ से इस पर बयान कब सामने आता है।