छावा फिल्म को नागपुर हिंसा का जिम्मेदार बताने वालों पर भड़के तहसीन पूनावाला
Tehseen Poonawalla On Nagpur Violence: छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार पर आधारित फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया। विक्की कौशल की इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाबी हासिल की। लेकिन ठीक इसी समय नागपुर में हिंसा भी भड़क उठी, औरंगजेब के मकबरे और तमाम इसी तरह के विषयों को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। दंगा भड़क गया। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग नागपुर में भड़की हिंसा के लिए छावा फिल्म और विक्की कौशल को जिम्मेदार मान रहे हैं। इस पर अब राजनीतिक विश्लेषण और बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए तहसील पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी है और दंगे के लिए फिल्म को दोषी ठहरने वालों की जमकर आलोचना की है।
तहसील पूनावाला ने अपने बयान में कहा है कि हिंसा और दंगे के लिए फिल्म या कलाकार को दोषी ठहराना निंदनीय है। उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है नागपुर दंगों के लिए विक्की कौशल अभिनीत छावा फिल्म को दोषी ठहराना बेहद निंदनीय है, जिसमें उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज का शानदार किरदार निभाया। कला चाहे वह फिल्म हो या किताब या कोई और रचनात्मक अभिव्यक्ति, हिंसा भड़काने की ताकत नहीं रखती। यह समाज के लिए एक आईना मात्र है, माचिस नहीं।
It is utterly deplorable to pin the blame for the Nagpur riots on Vicky Kaushal’s stellar portrayal of Chhatrapati Sambhaji Maharaj or the blockbuster film Chhava. Art—be it a movie, a book, or any creative expression—does not wield the power to ignite violence; it is merely a… pic.twitter.com/qIZYfqJDoe
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) March 19, 2025
ये भी पढ़ें- हमारी दुआ कबूल हुई, सुनीता विलियम्स की वापसी पर आर माधवन ने जाहिर की खुशी
उन्होंने आगे यह भी लिखा कि देंगे राजनीति की वजह से होते हैं, खून गरीबों का बहता है, क्योंकि जिस नेता के बयान बाजी से दंगे भड़के हैं उनका परिवार सड़क पर नहीं उतरा है। उनके घर का खून नहीं बहा है। जिसका खून बहा है वह गरीब तबके के लोग हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों पर भी निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने अबू आजमी, महाराष्ट्र के मंत्री राणे और विधायक टी राजा का नाम भी लिखा है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि तहसीन पूनावाला ने अपनी पोस्ट से यह साफ कर दिया है कि नागपुर में भड़की हिंसा का कारण फिल्म नहीं, बल्कि उन नेताओं का बयान था, जिसने लोगों को उकसाने का काम किया। विक्की कौशल की फिल्म छावा की अगर बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है। फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया था, तो वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका में नजर आए थे।