
तनिष्क बागची (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Saiyaara Music Composer Tanishk Bagchi: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ हाल ही में रिलीज हुई और रिलीज के बाद से हर दिन धमाल मचा रही है। साथ ही फिल्म का टाइटल ट्रैक सॉन्ग ‘सैयारा’ इन दिनों ग्लोबल लेवल पर छाया हुआ है। इस गाने की अपार सफलता पर इसके म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची ने अपनी खुशी जाहिर की और इसके पीछे काम करने वाले कलाकारों की जमकर तारीफ की है।
दरअसल, गाने को लेकर तनिष्क ने बताया कि ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक अब तक का पहला बॉलीवुड गाना है, जो स्पॉटिफाई के ग्लोबल टॉप 5 में शामिल हुआ है। उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय खासतौर पर सिंगर फहीम अब्दुल्ला और संगीतकार अरसलान निजामी को दिया है।
इस गाने को फहीम अब्दुल्ला ने गाया है, जबकि इसकी म्यूजिक कंपोजिशन तनिष्क बागची, फहीम और अरसलान तीनों ने मिलकर की है। मीडिया से बातचीत में तनिष्क ने कहा कि “फहीम की आवाज की मैं किसी से तुलना नहीं करूंगा। वो किसी की नकल नहीं करते, उनकी अपनी एक खास पहचान है। उनकी आवाज की टोन स्थिर और प्रभावशाली है, जो उन्हें विरासत में मिली लगती है।”
उन्होंने साफ कहा कि फहीम की तुलना पाकिस्तानी गायकों जैसे आतिफ असलम या मुस्तफा जाहिद से करना सही नहीं होगा, क्योंकि फहीम का अंदाज एकदम अलग और मौलिक है। इसके साथ ही तनिष्क बागची ने अरसलान निजामी की तारीफ करते हुए कहा कि “अभी लोगों ने अरसलान को ज्यादा सुना नहीं है, लेकिन वह बेहद प्रतिभाशाली हैं। वह गाते भी हैं, लिखते भी हैं और खुद म्यूजिक भी बनाते हैं।
ये भी पढ़ें- आखिर अक्षय क्यों बेंच रहे हैं प्लैट-ऑफिस, जानें क्या है ‘खिलाड़ी कुमार’ की चाल
उन्होंने आगे कहा कि ‘सैयारा‘ की शुरुआती धुन अरसलान ने ही तैयार की थी। जब मैंने पहली बार वह धुन सुनी, तो मुझे यकीन हो गया कि यह गाना हिट होगा। हमने इस गाने को ईमानदारी से तैयार किया है और इसका नतीजा अब सबके सामने है।” आपको बता दें, फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने डेब्यू किया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






