तमिल कॉमेडियन रोबो शंकर का 46 साल की उम्र में निधन
Robo Shankar Passes Away: तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने अपने प्रसिद्ध कॉमेडियन और अभिनेता रोबो शंकर को खो दिया। वे 46 वर्ष के थे। बुधवार को शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश होने के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार शाम लगभग 8:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन ने इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ा दी है।
रोबो शंकर अपने अद्भुत हास्य और अभिनय के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें धनुष की ‘मारी’, विशाल की ‘इरुम्बु थिराई’ और विष्णु विशाल की ‘वेल्लैनु वंधुत्ता वेल्लईकरन’ शामिल हैं। उनके अभिनय की कॉमिक टाइमिंग और सहज अंदाज़ दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। अभिनेता का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनके परिवार में पत्नी प्रियंका और बेटी इंद्रजा हैं।
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों ने रोबो शंकर के निधन पर शोक व्यक्त किया। अभिनेता कमल हासन ने कहा कि रोबो शंकर उनके लिए छोटे भाई समान थे और कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। निर्देशक वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया पर लिखा कि RIP robo shankar बहुत जल्दी चले गए मेरे दोस्त। परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। अभिनेत्री वरलक्ष्मी ने दिवंगत अभिनेता से चार दिन पहले हुई बातचीत का जिक्र किया और इसे अत्यंत दुखद बताया।
The man who gives smile to many of us 💓
Robo shankar Anna mimicry like captain Vijayakanth
The saddest reality is Now both of Them not with ours 😭😭😭😭😭#robosankar #RipRoboshankar #CaptainVijayakanth pic.twitter.com/8gvEE7iSqI
— Darshini G (@anime_fangirl5) September 18, 2025
ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर का ट्रोलर्स को करारा जवाब, बोलीं- मुझे 35 की होकर 25 की नहीं दिखना
अभिनेत्री सिमरन ने लिखा कि रोबो शंकर ने लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई और उनकी कमी हमेशा खलेगी। अभिनेता सिलंबरासन उर्फ सिम्बु ने भी कहा कि एक ऐसे व्यक्ति को खोना दुखद है जो हमेशा हंसी-मज़ाक करता था। उनकी मुस्कान हमारे दिलों में हमेशा बसी रहेगी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। रोबो शंकर का निधन न केवल तमिल फिल्म उद्योग बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी एक बड़ी क्षति है। उनकी कॉमिक टाइमिंग, हास्यपूर्ण अंदाज और सरल स्वभाव हमेशा याद किए जाएंगे।