तब्बू (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बचपन में उन्हें पिता का प्यार नसीब नहीं हुआ। दरअसल, जब वो तीन साल की थीं, तभी उनकी मां रिजवाना और पिता जमाल हाशमी का तलाक हो गया था। तब्बू और उनकी बहन की पूरी जिम्मेदारी मां ने ही निभाई। पति से अलग होने के बाद तब्बू की मां रिजवाना टीचर का काम करती थीं।
सिम्मी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था कि मेरे मन में पिता की बस धुंधली सी छवि है। पिता क्या होते हैं, उनका प्यार क्या होता है, मैं इन चीजों से अनजान हूं। तब्बू ने कहा था कि मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं है। इसी कारण मैं अपने नाम में पिता का नाम हाशमी लगाना भी पसंद नहीं करती हूं। इतना ही नहीं तब्बू ने बताया कि वह कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। भले ही फिल्मी दुनिया के लोगों से उनके परिवार का परिचय था।
ये भी पढ़ें- जावेद जाफरी आखिरी क्यों अपने पिता से करते थे नफरत, जानें क्या थी वजह
दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी तब्बू की बुआ हैं। तब्बू ने बताया था कि मुझे एक्टिंग की दुनिया लुभाती नहीं थी। मेरा फोकस पढ़ाई पर ज्यादा रहता था। मुझे फिल्में देखना भी पसंद नहीं था, लेकिन किस्मत ऐसी बदली कि फिल्मों से ही रिश्ता जुड़ गया। मैंने कई बार खुद को फिल्मों से दूर करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाई। तब्बू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्हें सबसे पहला ब्रेक देव आनंद ने अपनी फिल्म में दिया था।
साल 1994 में आई फिल्म विजयपथ में तब्बू, अजय देवगन के साथ नजर आई थी। इस फिल्म के लिए तब्बू को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का डेब्यू पुरस्कार भी मिला। तब्बू ‘बीवी नंबर 1’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘हम नौजवान’, तेलुगु फिल्म ‘कुली नंबर 1’, ‘विजयपथ’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दृश्यम’, ‘विरासत’ और ‘गोलमाल अगेन’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन सुनील पाल का मिला पता, पुलिस से हुई बातचीत, जानें कब आएंगे मुंबई