ईशान खट्टर ने तब्बू संग इंटिमेट सीन पर की बात
मुंबई: नेटफ्लिक्स की सीरीज ए सूटेबल बॉय में ईशान खट्टर तब्बू के साथ नजर आए थे। दोनों की उम्र में 24 साल का अंतर है। खुद से 24 साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ इंटीमेट सीन देना ईशान खट्टर के लिए आसान नहीं रहा होगा, इस पर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि मैं बिल्कुल घबराया नहीं था और मेरे लिए उनके साथ काम करना बहुत सहज था। मैं कभी नर्वस नहीं हुआ। हमें इसके लिए खास तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है उन्होंने तब्बू के साथ अपने इंटीमेट सीन को लेकर खुलकर बात की है।
इशान खट्टर ने जूम को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि अगर हमें किसी और स्क्रिप्ट में कास्ट किया जाता और उम्र के फासले को नजर अंदाज कर दिया जाता तो यह संभावित तौर पर बहुत ज्यादा अटपटा लगता, लेकिन मैं इसका श्रेय सीरीज की कहानी और शानदार लेखन को देना चाहूंगा, क्योंकि उम्र के फासले पर लोगों का ध्यान जाने के बावजूद उन्हें वो गलत (अटपटा) नहीं लगा।
ये भी पढ़ें- मुझे हिंदू से मुसलमान बनाना चाहती थी गौहर खान, कुशल टंडन ने सालों बाद ब्रेकअप पर किया खुलासा
बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन मैं उनके साथ इंटीमेट सीन करने के वक्त बिलकुल घबराया नहीं था, मैं खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा था, क्योंकि मैं एक ऐसे अभिनेता की भूमिका निभा रहा था जिसके बारे में मुझे पता था कि वह न केवल यह समझेगा कि क्या कर रहा हूं, बल्कि उसे कहीं और ले जाएगा। मुझे लगता है तब्बू के साथ यही इसकी खूबसूरती है। हमें कभी भी इसके बारे में बात नहीं करनी पड़ी कि हम क्या सीन कर रहे हैं।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ईशान खट्टर ने तब्बू के साथ इंटीमेट सीन वाले अपने अनुभव को बेहद प्रोफेशनल और समझदारी से भरा अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि वह करना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था, लेकिन तब्बू के साथ वह उस सीन को बहुत ही सहजता के साथ कर पाने में कामयाब हुए।