तापसी पन्नू (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Taapsee Pannu Married Life: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, वह अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। पिछले साल तापसी ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग गुपचुप शादी कर सबको चौंका दिया था।
दरअसल, हाल ही में तापसी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि शादी के बाद वह अपने पति मैथियास के साथ डेनमार्क में उनके परिवार के घर में रहती हैं, जहां उनके सास-ससुर भी उनके साथ रहते हैं। घर के ग्राउंड फ्लोर पर उनके लिए अलग बेडरूम, लिविंग रूम, डाइनिंग और लाउंज का हिस्सा तैयार किया गया है, जिससे उन्हें पर्याप्त प्राइवेसी और आराम मिलता है।
तापसी ने कहा कि उन्होंने डेनमार्क में भी अपनी भारतीय संस्कृति को कायम रखा है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि डेनिश लोगों के लिए यह थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन उनके लिए यह बिलकुल नॉर्मल है। शुरुआत में उनके सास-ससुर को इस बात के लिए मनाने में थोड़ा समय लगा, क्योंकि डेनमार्क में आम तौर पर बड़ों के साथ रहना एक सामान्य प्रैक्टिस नहीं है।
तापसी पन्नू ने यह भी बताया कि उनके और उनके पति के काम के कारण दोनों अक्सर ट्रैवल करते रहते हैं। ऐसे में घर में किसी का होना उन्हें अच्छा लगता है। वह कहती हैं कि यह अनुभव उनके लिए बहुत सुंदर और सुखद है और इसे उन्हें घर जैसा अहसास और मानसिक सुकून देता है।
ये भी पढ़ें- लंबे वक्त बाद पर्दे पर वापसी कर रहीं गुड्डी मारुति, शो ‘उड़ने की आशा’ में निभाएंगी ग्रे शेड किरदार
फिर भी, तापसी ने भारत से अपने रिश्ते और काम को पूरी तरह नहीं छोड़ा है। वह मुंबई में भी रहती हैं और अपना बॉलीवुड करियर जारी रखती हैं। उनके लिए यह संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है, जहां एक ओर वह अपने पर्सनल और फैमिली जीवन का आनंद ले रही हैं, वहीं दूसरी ओर पेशेवर जिम्मेदारियों को भी पूरा कर रही हैं। आपको बता दें, तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट में फिल्में और प्रोडक्शन शामिल हैं। वह अक्षय कुमार के साथ ‘खेल खेल में’ में नजर आई थी और नेटफ्लिक्स के सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में भी दिखी थीं।