'कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता', 'पति पत्नी और पंगा' शो से स्वरा भास्कर को मिली रिश्ते की अनमोल सीख
Swara Bhasker: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने पति फहाद अहमद के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में भाग लिया। स्वरा ने बताया कि जो शो उन्हें शुरू में सिर्फ मनोरंजन का एक हल्का-फुल्का जरिया लगा था, वह उनके लिए एक गहरा भावनात्मक और सीखने वाला सफर बन गया। इस अनुभव ने उनके रिश्ते को देखने का नजरिया बदल दिया है।
स्वरा भास्कर ने आईएएनएस से बातचीत में साझा किया कि यह शो उनके दिल के बहुत करीब हो गया है। उन्होंने कहा, “जब मैंने शो के लिए हां कहा था, तो मुझे लगा कि यह सिर्फ मनोरंजन होगा। लेकिन, शो के दौरान एहसास हुआ कि यह अनुभव असली और भावनाओं से भरा हुआ है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस शो ने उन्हें पति के साथ अपने संबंधों को गहराई से समझने का मौका दिया।
शो के अनुभव से मिली सबसे बड़ी सीख के बारे में बताते हुए स्वरा ने कहा, “मैंने शो से समझा कि कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता। रिश्ते को बनाए रखने के लिए प्यार और धैर्य जरूरी होते हैं।” उन्होंने कहा कि यह शो प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं था, बल्कि एक-दूसरे के साथ संबंध मजबूत करने और एक-दूसरे को समझने के बारे में था।
ये भी पढ़ें- गुत्थी बनने से पहले डिप्रेशन का शिकार हुए थे सुनील ग्रोवर, कपिल के शो से कट गया था पत्ता!
स्वरा ने सेट के माहौल के बारे में भी बात की और बताया कि वहां की ऊर्जा बहुत उत्साह और भावनाओं से भरी हुई थी। उन्होंने सभी कपल्स की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत ईमानदार और असली थे, और शो में हंसी, आंसू के साथ-साथ कुछ सीखने लायक अनुभव भी थे।
स्वरा ने अपने को-कंटेस्टेंट्स के साथ अपने अनुभव को भी याद किया। उन्होंने कहा कि शुरुआत में सभी एक-दूसरे के लिए अजनबी थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने दोस्ती की, जो गहरी होती चली गई और एक परिवार जैसा रिश्ता बन गया। स्वरा ने इस अनुभव को हमेशा याद रखने वाला बताया।
शो ‘पति पत्नी और पंगा‘ कलर्स टीवी पर 2 अगस्त को शुरू हुआ, जिसे सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं। इस शो में स्वरा और फहाद के अलावा सुदेश लहरी-ममता लहरी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक, हिना खान-रॉकी जायसवाल और गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी जैसे कई अन्य लोकप्रिय कपल्स भी हिस्सा ले रहे हैं।