स्वरा भास्कर ने हॉउस हेल्प को लेकर किया बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस की बातें सुनकर हंसने लगे लोग
Swara Bhasker: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस समय कलर्स टीवी के रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े बड़े-बड़े खुलासे किए हैं। इसी बीच अब उन्होंने यह बताया है कि उनकी हाउस हेल्प जयश्री के साथ उनका रिश्ता कैसा है। उनकी बातें सुनकर वहां मौजूद लोग ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी हंसी आ रही है, यह कहा जा सकता है।
स्वरा भास्कर ने बताया उनकी हाउस हेल्प जयश्री सिर्फ घर के काम में ही नहीं बल्कि उनके हर मुद्दे में उन्हें सलाह देती हैं। स्वरा भास्कर ने बताया कि फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले से ही जयश्री उनके साथ हैं। वह स्वरा भास्कर के जीवन की लगभग हर बात जानती हैं। स्वरा ने यह भी बताया कि वह फहद अहमद से भी ज्यादा मेरे बारे में जानती हैं।
ये भी पढ़ें- स्टार किड्स vs स्टार किड्स, इस साल डेब्यू करने वालों में कौन हिट कौन फ्लॉप
स्वरा भास्कर ने जयश्री को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि वह मुझे दीदी या मैम नहीं बुलाती, वह सीधे कहती हैं, ऐ भेंडी। स्वरा के अनुसार मजे की बात यह है कि स्वरा को खुद नहीं पता यह गाली है या प्यार भरा ताना। स्वरा भास्कर ने बताया कि जब भी वह उनसे यह सवाल पूछती है कि काम पर क्यों नहीं आई, तो उन्हें सीधा जवाब नहीं मिलता, बल्कि जयश्री के पास जवाबों की पूरी फौज होती है।
मस्ती का दौर पति-पत्नी और पंगा शो में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बातचीत के दौरान स्वरा भास्कर ने यह भी बताया कि जब वह जयश्री से पूछती हैं कि उन्हें छुट्टी क्यों चाहिए? तो वो पलट कर जवाब देती हैं कि तू अपने आशिक के साथ जाती है मैं कुछ पूछती हूं क्या? स्वरा भास्कर की यह बातें सुनकर सभी की हंसी छूट जाती है। इसी पर मुनव्वर फारूकी स्वरा भास्कर की चुटकी लेते हैं और कहते हैं कि स्वरा को ट्विटर की इतनी आदत पड़ गई है कि इन्होंने घर में ही एक ट्रोल रखा हुआ है।