धुरंधर की सफलता से गदगद हुए अनुपम खेर
Anupam Kher On Dhurandhar Success: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता के झंडे गाड़ रही है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी इसकी खुलकर तारीफ कर रहे हैं। इसी कड़ी में वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए इसे प्रोपेगेंडा बताने वालों को करारा जवाब दिया है।
अनुपम खेर का कहना है कि ‘धुरंधर’ उन सभी लोगों के मुंह पर तमाचा है, जिन्होंने बिना देखे फिल्म को किसी एजेंडे से जोड़ने की कोशिश की। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि भले ही वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें ‘धुरंधर’ की सफलता बेहद खुशी दे रही है। उन्होंने बताया कि देश और विदेश से लोग उन्हें फोन कर फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, जो एक कलाकार के तौर पर उनके लिए गर्व की बात है।
अनुपम खेर ने कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी है कि जिन लोगों ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा साबित करने की कोशिश की थी, वे पूरी तरह असफल रहे। अपने लंबे करियर को याद करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि उन्होंने 41 साल के अभिनय सफर में कई यादगार और ऐतिहासिक फिल्में देखी हैं, लेकिन लंबे समय बाद ‘धुरंधर’ जैसी फिल्म आई है, जिसने हिंदी सिनेमा को एक नई दिशा देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म निडर, ईमानदार और प्रभावशाली कहानी कहने का उदाहरण है, जो दर्शकों से सीधे जुड़ती है। अनुपम खेर ने इस दौरान अपनी पिछली फिल्मों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी कुछ लोगों ने प्रोपेगेंडा करार दिया था, जो उनके लिए काफी दुखद था। हालांकि, ‘धुरंधर’ की सफलता ने साबित कर दिया है कि सच्ची और दमदार कहानी को रोका नहीं जा सकता।
ये भी पढ़ें- तान्या मित्तल ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, फैक्ट्री का वीडियो शेयर कर बताया सच
अनुपम खेर के इस बयान पर फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा कि अनुपम खेर के शब्द उनके लिए बेहद मायने रखते हैं और ऐसी ईमानदार प्रतिक्रिया मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। आदित्य धर ने यह भी कहा कि वह आगे भी ऐसी ही निडर और सच्ची फिल्में बनाते रहेंगे।