सुरेश रैना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना अब फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। जी हां, क्रिकेट मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों दिलों को जीतने वाले रैना अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री यानी कॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
रैना तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ड्रीम नाइट स्टोरीज (DKS) के बैनर तले बनने वाली एक फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस ने एक धमाकेदार वीडियो टीजर जारी करते हुए इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। वीडियो में सुरेश रैना को क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है, जहां फैंस उनका जोश के साथ स्वागत कर रहे हैं।
टीजर को शेयर करते हुए प्रोडक्शन टीम ने कैप्शन दिया “DKS Production No.1 के लिए चिन्ना थाला सुरेश रैना का स्वागत है।” बता दें कि रैना को उनके फैंस प्यार से ‘चिन्ना थाला’ कहते हैं, और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनके योगदान की वजह से तमिलनाडु में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
क्रिकेट पर आधारित हो सकती है फिल्म
हालांकि फिल्म का टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है, लेकिन टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म क्रिकेट पर बेस्ड हो सकती है। फिल्म का निर्देशन लोगन कर रहे हैं और इसे श्रवण कुमार DKS बैनर के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ के T-Series से बैन की खबरें अफवाह! जानें क्या पूरी सच्चाई
फैंस में खुशी की लहर
सुरेश रैना की एक्टिंग में एंट्री की खबर सुनकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर लोग रैना को कॉलीवुड में वेलकम कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “हैलो रैना भाई, कॉलीवुड में आपका स्वागत है।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “ये तो अब कॉलीवुड पर भी राज करेंगे।” एक अन्य ने लिखा, “सच में 2025 सरप्राइज से भरा हुआ साल है।”
फिलहाल सुरेश रैना का फिल्मी डेब्यू उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। क्रिकेट से फिल्मों की दुनिया में जाना उनके करियर का एक नया मोड़ है, और फैंस उन्हें नए रोल में देखने के लिए बेताब हैं।