ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट (Voot) पर वेब सीरीज असुर को काफी पसंद किया गया था। असुर और असुर 2 ने लोगों को खूब एंटरटेन किया। दर्शक बेसब्री से असुर 3 का इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट अब जियो हॉटस्टार में तब्दील हो गया है। ऐसे मे असुर 3 अब जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असुर 3 को बनाने के लिए मेकर्स को हरी झंडी मिल गई है। असुर 2 साल 2023 में रिलीज हुई थी, उसके 2 साल बाद असुर 3 की शुरुआत का अनौपचारिक ऐलान हुआ है। मतलब दर्शकों को एक बार फिर धनंजय राजपूत और निखिल नायर का किरदार एंटरटेन करने के लिए तैयार हो रहा है।
पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक जियो हॉटस्टार ने आधिकारिक तौर पर असुर के तीसरे सीजन को हरी झंडी दिखा दी है। अब जल्द ही मेकर्स की तरफ से इसके निर्माण का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि असुर 3 का निर्माण इसी साल शुरू होगा। साल 2026 में इसे जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मां के जन्मदिन पर फूफा की मौत, मन्नारा के पिता के निधन पर प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि असुर सीरीज के लेखक गौरव शुक्ला पिछले 2 साल से नए सीजन की कहानी को तैयार करने में लगे हुए हैं। असुर वेब सीरीज के कहानी की अगर बात करें तो इसमें एक सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है, जो बेहद रहस्यमय तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम देता है। कम उम्र से ही कलर ने मनोवैज्ञानिक तरीके से लोगों के दिलों दिमाग को काबू करने की महारत हासिल कर ली थी।
पौराणिक कथाओं के आधार पर उसने हत्या की वारदातों को अंजाम दिया। असुर का पहला और दूसरा सीजन इतना दिलचस्प था कि साल 2020 और 2023 में इन्हीं दो सीजनों को सबसे ओटीटी प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा देखा गया। ऐसी में ये उम्मीद की जा सकती है कि असुर का तीसरा सीजन भी रोमांच से भरपूर होगा और जल्दी असुर 3 को लेकर दर्शकों के इंतजार की घड़ी भी कम होगी।