सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है और यह पूरी तरह से प्यार, हंसी-ठिठोली और पारिवारिक मनोरंजन के जादू से भरा हुआ है। यह फिल्म इस साल दशहरे के मौके पर, 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
ट्रेलर की झलक दर्शकों को एक रंगीन और भव्य भारतीय शादी के माहौल में ले जाती है, जहां रोमांस, कॉमेडी और उत्सव की चमक एक साथ देखने को मिलती है। फिल्म का दिल एक शादी के सेटअप के इर्द-गिर्द घूमता है, जो दर्शकों को पारंपरिक पारिवारिक मनोरंजन की याद दिलाता है।
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने की खास अपील, सेल्फी शेयर कर बोलीं- प्लीज….
यहां देखें वीडियो
फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इनके साथ ही सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल जैसे कलाकार भी कहानी को और मज़ेदार बनाने के लिए मौजूद हैं। निर्देशन किया है शशांक खेतान ने, जो अपनी फिल्मों में भावनाओं को हास्य और आकर्षण के साथ जोड़ने के लिए जाने जाते हैं।
धर्मा प्रोडक्शंस के निर्माता करण जौहर ने फिल्म के बारे में कहा, “परिवारिक मनोरंजन हमेशा से हमारी कहानी कहने की पहचान रहा है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ प्यार, हंसी और साथ रहने के उत्सव को सबसे रंगीन अंदाज़ में पेश करती है। ट्रेलर तो सिर्फ शुरुआत है, असली जादू तो फिल्म में देखने को मिलेगा।”
निर्देशक शशांक खेतान ने अपनी खुशी जताते हुए कहा, “इस फिल्म के जरिए मैं वही सिनेमा वापस लाना चाहता था जो परिवारों को थिएटर तक खींच लाता है। रिश्तों और जश्न से जुड़ी यह कहानी दर्शकों को हंसाएगी, गुदगुदाएगी और कहीं न कहीं उन्हें पुरानी यादों से भी जोड़ देगी।” वहीं निर्माता अपूर्व मेहता ने कहा कि यह फिल्म अपनी कास्ट और निर्देशन के कारण बेहद खास है और यह हर उम्र के दर्शकों से जुड़ाव कायम करेगी।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का निर्माण हीरो जौहर, करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसाइपल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। यह फिल्म न सिर्फ 2025 की सबसे बड़ी रिलीज़ मानी जा रही है, बल्कि इस दशहरे को एक पारिवारिक जश्न में बदलने का वादा करती है।