मुंबई: बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन को कहा जाता है। लेकिन एंग्री यंग मैन के हद से गुजरने की बात हो तो सनी देओल का नाम लोग याद करते हैं। पूरे जोश के साथ बोले गए उनके डायलॉग सिर्फ सिनेमाघरों में ही नहीं बल्कि देशभर में गूंजते हैं। सनी देओल की फिल्म ‘घातक’ उनके करियर के शुरुआती दौर की फिल्मों में से एक है। लेकिन इस फिल्म ने न सिर्फ सनी देओल को कामयाब बनाया बल्कि बॉलीवुड में यह खुद भी मिल का पत्थर साबित हुई। इसी फिल्म के 28 साल पूरा होने के मौके पर सनी देओल अपने ही किरदार ‘काशीनाथ’ को याद करते हुए नजर आए हैं।
सनी देओल ने काशीनाथ के किरदार वाला अपना वीडियो ‘घातक’ फिल्म से इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। देखते ही देखते यह वीडियो क्लिप वायरल हो गई है। लोगों को एक बार फिर घटक के काशीनाथ को देखने का मौका मिल रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि घातक में सनी देओल के अलग-अलग अंदाज को दिखाया गया है। जहां एक तरफ वह खूंखार कातिया से बदला लेने की बात कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बाप के गले में कुत्ते पट्टा पड़ा देख खुद को मजबूर महसूस कर रहा है। इस फिल्म ने सनी देओल के करियर को एक ऊंची उड़ान दी थी और यह फिल्म आज भी उनके दिल के काफी करीब है।
ये भी पढ़ें- प्रभास की फिल्म सलार 2 का वीडियो जारी होने के बाद शूटिंग की…
सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए इस वीडियो के बारे में कैप्शन में सनी देओल ने लिखा है, घातक को 28 साल पूरे हो गए। साल 1996 में दिवाली के मौके पर यह फिल्म रिलीज हुई थी। इतना ही नहीं वह अमरीश पुरी को याद करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने आगे लिखा है, मिस यू अमरीश पुरी साहब।
सनी देओल के काम की अगर बात करें तो वह इस समय ‘जाट’ नाम की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म ‘जाट’ में उनके साथ रणदीप हुड्डा अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा सनी देओल ‘लाहौर 1947’ फिल्म में भी अभिनय कर रहे हैं, इसमें वह प्रीति जिंटा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
सनी देओल ने कुछ समय पहले ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का भी ऐलान किया था, जिसमें उनके साथ ‘दलजीत दोसांझ’ और ‘वरुण धवन’ अहम भूमिका में होंगे। तो ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में बैक टू बैक सनी देओल की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है और यह उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।