Sunny Deol New Movie After Border 2 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sunny Deol New Movie After Border 2: अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की ऐतिहासिक सफलता का जश्न मना रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने के बाद, सनी पाजी ने बिना समय गंवाए अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। सनी देओल अब एक अनटाइटल्ड फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ज्योतिका के साथ नजर आएंगे।
यह नया प्रोजेक्ट न केवल स्टार कास्ट बल्कि इसके मेकर्स की वजह से भी चर्चा में है, क्योंकि इसके पीछे मनोरंजन जगत के कई दिग्गज नाम जुड़े हैं।
इस अनटाइटल्ड फिल्म को मशहूर निर्देशक एआर मुरुगादॉस और फरहान अख्तर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन बालाजी गणेश करेंगे। रविवार को फिल्म की टीम ने शुभ मुहूर्त पर पूजा-अर्चना की और इस नए सफर की शुरुआत की। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में सनी देओल, ज्योतिका, निर्देशक बालाजी गणेश और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी मुस्कुराते हुए नजर आए। फिल्म की शूटिंग फरवरी 2026 से शुरू होने वाली है।
ये भी पढ़ें- ‘मेरे शरीर में ऑन-ऑफ का बटन लगा है’, बैसाखी के सहारे दिखे ऋतिक रोशन, खुद बताई अपनी बीमारी की हकीकत
23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2‘ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन 30 करोड़ की शानदार ओपनिंग के साथ सबका दिल जीत लिया। यह फिल्म 1997 की कल्ट क्लासिक ‘बॉर्डर’ की आधिकारिक सीक्वल है। फिल्म को मिल रहे ‘पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ’ और देशभक्ति के जज्बे ने इसे साल की सबसे सफल फिल्मों की कतार में खड़ा कर दिया है।
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की चौकड़ी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे असली सैन्य ठिकानों व नौसैनिक अड्डों पर शूट किया गया है। दर्शकों ने फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स (VFX) और भावनात्मक कहानी की जमकर तारीफ की है। ‘बॉर्डर 2’ की इस भारी सफलता ने सनी देओल के करियर को एक नई ऊंचाई दी है, जिससे उनके अगले प्रोजेक्ट्स के लिए उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।