बॉर्डर 2 ने गदर 2 के तीसरे दिन के कलेक्शन का तोड़ा रिकॉर्ड (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Border 2 Day 3 Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों से धमाल मचाते रहते हैं। इसी बीच उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है। 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर के सीक्वल ने दमदार ओपनिंग के बाद अब वीकेंड पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और देशभक्ति के जोश ने फिल्म की कमाई को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। ऐसे में फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आया है, तो चलिए जानते हैं…
दरअसल, अगर अबतक फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला और कलेक्शन 36.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने करीब 49.32% की ग्रोथ के साथ 54.5 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।
इसके साथ ही ‘बॉर्डर 2’ की तीन दिनों की कुल भारतीय कमाई 121 करोड़ रुपये हो गई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 167 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
खास बात ये है कि सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड अब टूट चुका है। साल 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने तीसरे दिन 51.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘बॉर्डर 2’ ने तीसरे दिन 54.5 करोड़ रुपये कमा कर इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें- Republic Day पर देशभक्ति की रंग में रंगे सेलेब्स, सुनील शेट्टी-अनुपम ने दी शुभकामनाएं, राहा ने बनाया तिरंगा
‘बॉर्डर 2’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म की कहानी, देशभक्ति की भावना और सनी देओल की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। थिएटर्स के बाहर लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
ऐसे में अब सभी की निगाहें आज यानी गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर टिकी हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म चौथे दिन भी रविवार जैसी पकड़ बनाए रखती है, तो यह 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है। फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से जमी हुई है और नए-नए रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है।