Sunny Deol Jaat Screening Dharmendra Perform Bhangra On Dhol
Jaat की स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र ने लूटी महफिल, 89 की उम्र में किया भांगड़ा
Dharmendra Dance In Jaat Screening: सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म जाट रिलीज हो चुकी है फिल्म की स्क्रीनिंग देखने धर्मेंद्र पहुंचे थे 89 साल के धर्मेंद्र फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान ढोल की थाप पर भांगरा करते हुए नजर आए हैं
जाट की स्क्रीनिंग पर धर्मेंद्र ने किया डांस, भागड़ा वीडियो हुआ वायरल
Follow Us
Follow Us :
Dharmendra Perform Bhangra: जाट की स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र ने महफिल लूट ली है। सनी देओल की फिल्म के स्क्रीनिंग के मौके पर पिता धर्मेंद्र फिल्म देखने पहुंचे। 89 साल की उम्र में वह ढोल की थाप पर भांगड़ा करते हुए नजर आए हैं। इस उम्र में भी उनके उत्साह को देखते हुए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। बुधवार की रात फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। ट्रेडीशन से उलट यह फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई है। देखना होगा कि फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पांस मिलता है। फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया गया था।
जाट फिल्म की अगर बात करें तो इस फिल्म में सनी देओल ने जबरदस्त एक्शन वाली भूमिका निभाई है। उनके साथ विलेन के किरदार में रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं। जिन्होंने रणतुंगा का किरदार निभाया है। वह विलेन के तौर पर बेहद खूंखार दिखाई दिए हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। फिल्म अभी ही रिलीज हुई है ऐसे में यह कैसा प्रदर्शन कर रही है, इस बारे में कह पाना अभी जल्दबाजी होगी।
इंस्टेंट बॉलीवुड नाम की एक इंस्टाग्राम हैंडल पर धर्मेंद्र का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटे सनी देओल की फिल्म जाट की स्क्रीनिंग के दौरान उत्साह से भरे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी बेहद चुस्त और दुरुस्त दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने प्रिंटेड शर्ट पहन रखा है और ब्लैक कलर की ट्राउजर पहनी है। सिर पर टोपी है, जैसे ही ढोल की थाप बजती है, धर्मेंद्र थिरकने लगते हैं। इस उम्र में भी उनकी एनर्जी को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। जाट फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और विनीत सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला ने भी एक सॉन्ग किया है। रोजिना कैसेंड्रा और उत्कर्ष शर्मा जैसे कलाकार भी इसमें में नजर आने वाले हैं।
Sunny deol jaat screening dharmendra perform bhangra on dhol