सनी देओल की फिल्म लाहौर की रोकी गई शूटिंग, भारत पाकिस्तान तनाव का पड़ा असर!
Sunny Deol Film Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सनी देओल चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इसी बीच सनी देओल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा यह जा रहा है कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग को रोक दिया गया है। फिल्म की शूटिंग क्यों रोकी गई है। इसके बारे में औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा यह जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव को लेकर इस फिल्म की शूटिंग रोकी गई है। आइए जानते हैं मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म को लेकर क्या कहा गया है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया। इस ऑपरेशन को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था। पाकिस्तान की तरफ से भारत के सैन्य ठिकानों और विभिन्न जगहों पर हमला करने की खबर सामने आई। इसके बाद भारत की तरफ से भी उसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग को रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित है, ऐसे में इस फिल्म को लेकर दोनों देशों के बीच गलतफहमी पैदा हो सकती है और इसलिए फिलहाल फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है।
ये भी पढ़ें- लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में RRR की धूम, महेश बाबू ने की मौजूदगी से रोमांचित हुए फैंस
राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन और आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल के अलावा प्रीति जिंटा और अली फजल नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग चल रही थी लेकिन उसे रोक दिया गया है। कहा ये यह भी जा रहा है की बॉर्डर फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल सिर्फ कुछ दिनों का बचा है ऐसे में पहले उस फिल्म को कंप्लीट किया जाएगा। आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 पंजाबी नाटक लाहौर नई देख्या पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है इस खबर के बाद अब दर्शक यह जानना चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग फिर शुरू होगी या फिल्म आधार में लटक जाएगी।