रणदीप हुड्डा के सीन पर बवाल, Jaat पर FIR की मांग, पंजाब में हो रहा विरोध
Christian Community Protest Against Jaat: सनी देओल की फिल्म जाट विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए बस 6 दिन ही हुए हैं। 10 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है, लेकिन फिल्म को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। रणदीप हुड्डा के एक सीन को लेकर एक खास समुदाय ने आपत्ति जताई है और बताया है कि इससे उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। जाट के खिलाफ एफआईआर की मांग की जा रही है और पंजाब में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर ईसाई समुदाय ने धार्मिक भावना आहत होने का हवाला दिया है और फिल्म के प्रदर्शन पर पंजाब में रोक लगाने की मांग की गई है। इतना ही नहीं फिल्म के दृश्य को लेकर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई है, साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर उनकी बातों को नहीं माना गया तो फिर विरोध प्रदर्शन और उग्र होगा। ईसाई समुदाय का कहना है कि इस फिल्म में एक सीन के दौरान यीशु मसीह और ईसाई धर्म का अपमान दिखाया गया है। फिल्म की सीन को देखकर ऐसा लगता है कि यह सोची समझी साजिश के तहत ईसाई धर्म को बदनाम करने के लिए किया गया काम है।
ये भी पढ़ें- निधन के 3 महीने बाद कब्र से चोरी हुआ शव, मौत के बाद भी विवादों में रहे चार्ली चैपलिन!
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ईसाई समुदाय ने लिखित शिकायत में कहा है, रणदीप हुड्डा ने हमारे यीशु मसीह और हमारे धर्म में इस्तेमाल होने वाली पुलपिट जैसी धार्मिक प्रथा का अपमान किया है। वह चर्च में खड़े हैं और खून-खराबा कर रहे हैं। चर्च में ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना कर रहे हैं, लेकिन वहां रणदीप हुड्डा यीशु मसीह की तरह खड़े हो जाते हैं। और कहते हैं कि उन्हें यीशु मसीह ने भेजा है। वह यह भी कहते हैं कि तुम्हारा प्रभु यीशु मसीह सो रहा है और उसने मुझे भेजा है और वह फिर गोलीबारी करने लगते हैं।