गोविंदा, सुनीता आहूजा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sunita Ahuja Reacts On Govinda Extramarital Affair: बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में शुमार गोविंदा और सुनीता आहूजा पिछले कुछ महीनों से अपने रिश्ते को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने की खबरें और तलाक के अफवाहें फैली हुई थीं, जिन्हें उन्होंने गणेश चतुर्थी पर एक साथ नजर आकर खारिज कर दिया था। हालांकि, इसके बावजूद उनके बीच किसी “तीसरे” के आने की चर्चा ने फिर से हलचल मचा दी है। अब खुद सुनीता आहूजा ने इन तमाम अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है।
दरअसल, सुनीता हाल ही में ‘अबरा का डाबरा’ शो में नजर आईं, जिसे बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा होस्ट कर रहे हैं। शो के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी, रिश्ते और करियर को लेकर खुलकर बातें कीं। सुनीता ने बताया कि वह अब फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हैं और व्लॉगिंग में काफी अच्छा कर रही हैं। उन्होंने कहा, “व्लॉगिंग शुरू किए सिर्फ चार महीने हुए हैं और मुझे यूट्यूब का सिल्वर बटन मिल गया। एक महिला को हमेशा खुद के पैरों पर खड़ा होना चाहिए।”
इसी बातचीत के दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अब उन्हें गोविंदा से एक बड़ा घर चाहिए। सुनीता ने हंसते हुए कहा, “चीची (गोविंदा) मुझे एक 5 बेडरूम वाला घर खरीद दो, नहीं तो देख लेना क्या होता है!” उन्होंने बताया कि फिलहाल वह अपने बच्चों टीना और यशवर्धन के साथ रहती हैं, जबकि गोविंदा अलग जगह पर रह रहे हैं।
बात यहीं खत्म नहीं हुई। जब उनसे गोविंदा के एक 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों पर सवाल पूछा गया, तो सुनीता ने बेबाकी से जवाब दिया, “मैंने भी यह बात सुनी है, लेकिन जब तक मैं खुद अपनी आंखों से नहीं देख लेती या रंगे हाथों नहीं पकड़ती, मैं कुछ नहीं कहूंगी।” उन्होंने आगे कहा, “इस उम्र में गोविंदा को अपने परिवार और बच्चों के करियर पर ध्यान देना चाहिए। ये समय अफवाहों का नहीं, जिम्मेदारी का है।”
ये भी पढ़ें- महेश बाबू-प्रियंका की जोड़ी मचाएगी धमाल, राजामौली की फिल्म का होगा ग्रैंड अंदाज में टीजर लॉन्च
गौर करने वाली बात ये है कि गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी, लेकिन उन्होंने इसे 1989 तक गुप्त रखा था। अब 35 साल से ज्यादा समय बाद भी यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ है, भले ही उनके रिश्ते पर बार-बार सवाल उठते रहें, लेकिन सुनीता के इस बयान ने सभी अफवाहों को फिलहाल विराम दे दिया है।