Sunil Lahiri New Year Wish (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sunil Lahri Remembered 2025 Tragedies: साल 2025 को अलविदा कहने और 2026 का स्वागत करने की तैयारी के बीच, रामानंद सागर की प्रतिष्ठित ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने बीते साल को याद किया है।
सुनील लहरी ने साल 2025 को ‘ट्रेजडी और हादसों से भरा साल’ बताते हुए उन सभी बुरी घटनाओं को गिनाया जिसने देश को झकझोर दिया था।
नए साल की शुरुआत से पहले, सुनील लहरी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने 2025 के बड़े हादसों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, “साल की शुरुआत महाकुंभ भगदड़ से हुई, फिर फरवरी में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, उसके बाद पहलगाम हमला हुआ, फिर बादल का फटना, अहमदाबाद एयरप्लेन क्रैश, देवभूमि में बर्फ का गिरना, बाढ़ आना, वैष्णो देवी में भूस्खलन और फिर कई बड़ी हस्तियों का निधन।”
ये भी पढ़ें- Death Anniversary: डर की वजह से मां अफगानिस्तान से ले आईं थी मुंबई, मुश्किलों भरा रहा था बचपन
लहरी ने सवाल उठाया कि इस साल क्या बुरा नहीं हुआ? उन्होंने अपने वीडियो में इन सभी हादसों का जिक्र करते हुए लिखा कि “2025 का आखिरी दिन, पीछे मुड़कर देखें तो पाएंगे कि ये साल ट्रेजडी और हादसों से भरा था।”
बीते साल की मुश्किलों को याद करने के बाद, सुनील लहरी ने आने वाले साल 2026 के लिए फैंस को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की।
उन्होंने कहा, “लेकिन अब साल 2026 आने वाला है और मैं सभी के लिए यहीं दुआ करता हूं कि सबका जीवन सुखमय हो, स्वास्थ्यवर्धक हो और किसी पर कोई दुख न आए।” उन्होंने आगे कहा, “भगवान से प्रार्थना है 2026 सभी के लिए सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।”
भले ही सुनील लहरी छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ लगातार जुड़े रहते हैं। वह अक्सर ‘रामायण‘ की शूटिंग से जुड़े अनसुने और प्रेरणादायक किस्से शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने केवट वाले सीन के बारे में बताया था कि कैसे 50 डिग्री के तापमान में भी नंगे पांव जमीन पर चले थे, जिससे उनके पैरों में छाले पड़ गए थे। उन्होंने बताया था कि जंगल में शूटिंग के दौरान शौचालय की सुविधा नहीं थी, फिर भी सभी कलाकारों ने चुनौतियों का सामना करते हुए ‘रामायण’ को सफल बनाया।