New Year 2026 TV Celebration (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
New Year 2026 TV Celebration Programs: साल 2026 हमारे दरवाज़े पर दस्तक देने को तैयार है। अगर आप 31 दिसंबर को क्लब की भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचना चाहते हैं, तो भारतीय टेलीविजन चैनलों (GEC) ने घर पर परिवार के साथ सुकून से नए साल का स्वागत करने का शानदार इंतजाम किया है।
इस बार चैनल्स अवॉर्ड शोज, स्पेशल एपिसोड्स और अपने डेली सोप्स में ‘महा-ट्विस्ट’ लेकर आ रहे हैं।
पेश है 31 दिसंबर की रात आपके टीवी पर होने वाले खास जश्न की पूरी लिस्ट:
अगर आपको ग्लैमर और रेड कार्पेट पसंद है, तो आपका रिमोट स्टार प्लस पर सेट होना चाहिए।
कार्यक्रम: 25th ITA अवॉर्ड्स (इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड्स)
समय: शाम 7:30 बजे से
हाइलाइट्स: यह ITA का सिल्वर जुबली वर्ष है। टीवी की ‘अनुपमा’ रुपाली गांगुली एक स्पेशल क्लासिकल एक्ट पेश करेंगी। सबसे बड़ा आकर्षण बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट होंगी, जो खास मेहमान के तौर पर आकर परफॉर्मेंस का हौसला बढ़ाएंगी और गेम्स खेलेंगी।
ये भी पढ़ें- नुसरत भरूचा के महाकाल दर्शन पर बवाल, मौलाना ने बोले- तौबा करें, अस्तगफार करें और कलमा पढ़ें
सोनी टीवी पर न्यू ईयर का जश्न 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगा, लेकिन 31 दिसंबर की रात बेहद खास होगी।
कार्यक्रम: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) स्पेशल एपिसोड
समय: रात 9:00 बजे
हाइलाइट्स: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर अपने नाती अगस्त्य नंदा का स्वागत करेंगे। अगस्त्य अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इक्कीस’ का प्रमोशन करने आएंगे। नाना-नाती की केमिस्ट्री और देशभक्ति का मिश्रण रात को यादगार बना देगा।
कलर्स और ज़ी टीवी दोनों ने इस बार अपने लोकप्रिय फिक्शन शोज पर दांव लगाया है।
कलर्स टीवी: एकता कपूर की सुपर-हिट फ्रेंचाइजी ‘नागिन 7‘ का 31 दिसंबर की रात को फिर से प्रसारण होगा। इसके अलावा ‘मन्नत’ और ‘मंगल लक्ष्मी’ में हाई-वोल्टेज ड्रामा और कहानी में ऐसे मोड़ होंगे जो दर्शकों को 2026 में बांधे रखेंगे।
ज़ी टीवी: चैनल ‘सरू’, ‘तुम से तुम तक’, ‘कहानी हर घर की’ समेत अपने लोकप्रिय शोज के स्पेशल एपिसोड ऑन एयर करेगा, जिनमें आपके पसंदीदा किरदार न्यू ईयर पार्टी करते नजर आएंगे।
जो दर्शक रोना-धोना या भारी ड्रामा नहीं चाहते, उनके लिए सब टीवी बेस्ट है।
कार्यक्रम: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (रात 8:30 बजे) में गोकुलधाम सोसाइटी में न्यू ईयर पार्टी होगी।
हाइलाइट्स: इसके अलावा ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में पुष्पा अपने परिवार के साथ नए साल के लिए संकल्प लेती नजर आएंगी।