KBC 17 में दिखेगी सुनील ग्रोवर-कृष्णा अभिषेक की जोड़ी
Kaun Banega Crorepati 17 on Special Episode: कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही अपने दोस्त और जाने-माने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के दीपावली स्पेशल एपिसोड में दिखाई देंगे। इस शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और दोनों कलाकारों ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मंच साझा किया है।
कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन और सुनील ग्रोवर के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में तीनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। अमिताभ बीच में खड़े हैं जबकि उनके दोनों ओर सुनील और कृष्णा पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ कृष्णा ने एक इमोशनल नोट भी लिखा।
कृष्णा अभिषेक ने कैप्शन में लिखा कि वो इंसान जिसने हम सबको प्रेरित किया है, वो कहते हैं न कि आदमी देखकर सीखता है और हम आपसे ही सब कुछ सीख रहे हैं। हमें आपके साथ मंच साझा करने का सौभाग्य मिला। अमिताभ बच्चन सर, आपके साथ इस एपिसोड की शूटिंग में बहुत आनंद आया। इस सप्ताह इसे जरूर देखें। सुनील ग्रोवर पाजी, आपको भी बहुत प्यार।
शो से जुड़े प्रोमो वीडियो सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए हैं, जिनमें सुनील ग्रोवर सफेद सूट में अमिताभ बच्चन के लुक में नजर आ रहे हैं। वह शो में “मेरे पति मुझको प्यार नहीं करते” गाना भी गाते हैं, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन अपनी हंसी रोक नहीं पाते। वहीं, कृष्णा अभिषेक भी अपने सिग्नेचर कॉमेडी स्टाइल से शो में खूब रंग भरते नजर आएंगे। दीपावली स्पेशल एपिसोड में दर्शकों को मनोरंजन और हंसी का डबल डोज मिलने वाला है।
गौरतलब है कि कृष्णा और सुनील दोनों ही वर्तमान में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कपिल शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की कॉमिक टाइमिंग और मजेदार केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद करते हैं। अब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर उनका आना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। कृष्णा के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग करना उनके करियर का यादगार अनुभव रहा।