सुनील शेट्टी और परेश रावल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का पार्ट 3 एक बार फिर दर्शकों को हंसी का फुल डोज देने के लिए तैयार है। लंबे समय से हेरा फेरी 3 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है, लेकिन परेश रावल के फिल्म से अलग होने की खबर ने लोगों को थोड़ी निराशा में डाल दिया था। हालांकि अब खुद परेश रावल ने इस पर मुहर लगा दी है कि वो फिल्म का हिस्सा होंगे।
एक हालिया पॉडकास्ट इंटरव्यू में परेश रावल ने इस बात की पुष्टि की कि हेरा फेरी 3 में उनकी वापसी हो रही है। उन्होंने कहा, “कॉन्ट्रोवर्सी जैसी कोई बात नहीं थी। जब कोई चीज लोगों को बहुत पसंद आती है, तो हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम और भी सावधानी से काम करें। बस कुछ चीजों पर आपसी समझ बनानी होती है, जो अब हो चुकी है।”
फिल्म से जुड़े बदलावों को लेकर परेश रावल पहले थोड़े अनकंफर्टेबल थे, लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि सब कुछ ठीक हो गया है और वो फिर से बाबू भैया के किरदार में नजर आएंगे।
बाबू भैया की वापसी पर सुनील शेट्टी ने किया रिएक्ट
ऐसे में जब इस खबर पर सुनील शेट्टी से रिएक्शन मांगा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैं भी सुन रहा हूं कि फाइन ट्यूनिंग हो चुकी है। अब फिल्म रिलीज होने के बाद ही बात करूंगा, उससे पहले कुछ नहीं कहूंगा।” सुनील ने यह भी बताया कि हेरा फेरी 3 एक फैमिली एंटरटेनर होगी जैसी कि इसके पिछले दो भाग थे।
उन्होंने आगे कहा कि “यह वही फिल्म है जिसे आप पूरे परिवार के साथ बैठकर बिना किसी हिचक के देख सकते हैं। इसमें कोई ऐसा कंटेंट नहीं होगा जो आपको शर्मिंदा करे। बस खुलकर हंसना है।”
ये भी पढ़ें- लंदन की सड़क पर ‘बम बम’ गाने पर थिरकीं प्रियंका चोपड़ा, निक ने शेयर किया VIDEO
परेश रावल का वर्कफ्रंट
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल आखिरी बार ‘द स्टोरी टेलर’ में दिखे थे, जहां उन्होंने एक बंगाली कहानीकार का किरदार निभाया था। आने वाले समय में उनके पास ‘निकिता रॉय’, ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘अजेय’, ‘थामा’ जैसी कई फिल्में हैं। वहीं, सुनील शेट्टी हाल ही में ‘केसरी वीर’ में नजर आए थे, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
फिलहाल हेरा फेरी 3 के साथ एक बार फिर अक्षय, सुनील और परेश की तिकड़ी पर्दे पर हंसी का तूफान लाने के लिए तैयार है, और फैंस बेसब्री से इस ब्लॉकबस्टर की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।