सुनील शेट्टी को नई पीढ़ी करती है प्रेरित
Suniel Shetty Inspiration: बॉलीवुड के एक्शन हीरो और फिटनेस आइकन सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘हंटर’ सीजन 2 को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह आज भी खुद को बेहतर परफॉर्मर मानने से दूर हैं, और यही सोच उन्हें लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। सुनील शेट्टी ने कहा कि नई पीढ़ी के कलाकारों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।
सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि उनकी मेहनत, एकाग्रता और अभिनय की गहराई देखकर मैं खुद को भी बदलने के लिए प्रेरित होता हूं। एक्टिंग की तरह फिटनेस में भी लगातार बदलाव जरूरी है। जैसे फिटनेस के नए तरीके अपनाता हूं, वैसे ही एक्टिंग में भी खुद को अपडेट करता हूं। घर में बच्चे भी लगातार उन्हें नई चीजें सीखने और खुद को बदलने की सलाह देते रहते हैं, जिससे वह समय के साथ चलते रहें।
सीरीज की दूसरी अहम कलाकार अनुषा दांडेकर भी इस बार एक चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि हंटर-2′ ने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला, लेकिन सेट का माहौल इतना अच्छा था कि यहां मुझे अपने घर जैसा लगता था। यह बात सुनने में थोड़ी अलग लग सकती है, लेकिन मैं हमेशा से खेल-कूद में दिलचस्पी रखती थी, इसलिए मेरे लिए फिजिकल काम करना आसान था। फिर भी यह चुनौती भरा था क्योंकि यह मेरी पहली हिंदी सीरीज थी और इसमें सिर्फ एक्शन ही नहीं थी, बल्कि इसमें मुझे भावनाओं को भी दर्शाना था।
अनुषा ने आगे कहा कि इस किरदार को निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह मेरी रियल लाइफ से बिल्कुल अलग है। मुझे इस रोल को तैयार करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं मिला था। मैंने ऑडिशन दिया और फिर अचानक से इसकी शूटिंग शुरू हो गई। ‘हंटर सीजन 2’, में जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- विवेक अग्निहोत्री का ऐलान, कोलकाता में लॉन्च होगा ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर
‘हंटर सीजन 2’ फिलहाल अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। इसके साथ ही सुनील शेट्टी जल्द ही फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, लारा दत्ता और अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 20 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।