
Photo - Instagram
मुंबई : अभिनेता (Actor) सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), सोनाली कुलकर्णी एमएक्स प्लेयर की आगामी क्राइम सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सोमवार को इसकी घोषणा की गयी। समित कक्कड़ द्वारा निर्देशित, इस सीरीज की शूटिंग धारावी के विभिन्न स्थानों पर की गयी है। मुख्य कंटेंट अधिकारी गौतम तलवार ने एक बयान में कहा, ‘हम लोगों ने उस परिवेश को वास्तविक रूप में पेश करने के लिये कड़ी मेहनत की है।
इस कहानी को जीवन में लाने के लिए इस तरह के समर्पित कलाकारों के साथ काम करके मैं भाग्यशाली रहा हूं।’ हालांकि, सीरीज की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं है। सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘एक नया अवतार, एक नया माध्यम, एक नया सफर… पेश है धारावी बैंक की ओर से थलाइवा का फर्स्ट लुक, ओटीटी की दुनिया में मेरा पहला कदम!’
उनका ये लुक उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रहा है। उनके इस फर्स्ट लुक को अब तक १३हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके है। (एजेंसी)






