जटाधरा फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jatadhara Box Office Collection: तेलुगु सिनेमा के पावरहाउस सुधीर बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जटाधरा’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले ही दिन दर्शकों के बीच कुछ दिलचस्प चर्चा जरूर बटोरी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
ट्रेड वेबसाइट ‘सैकनिल्क’ के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 37 लाख रुपये की कमाई की है। हालांकि, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में हल्की बढ़त की संभावना जताई जा रही है। फिल्म का ओपनिंग डे परफॉर्मेंस औसत रहा, लेकिन तेलुगु मार्केट में दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
तेलुगु राज्यों में फिल्म की औसत ओक्यूपेंसी 16.41% दर्ज की गई। सुबह के शो में दर्शकों की भीड़ सीमित थी, लेकिन दोपहर और शाम को सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या बढ़ती दिखी। वहीं हिंदी वर्जन की बात करें तो देशभर में ओक्यूपेंसी मात्र 5.28% रही। मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे जैसे शहरों में फिल्म का कलेक्शन कमजोर रहा, जबकि अहमदाबाद और बेंगलुरु जैसे सर्किट्स ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया।
‘जटाधरा’ की सबसे बड़ी चुनौती इस वक्त सिनेमाघरों में चल रही अन्य बड़ी फिल्मों से मिल रही है, जिससे प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी हो गई है। बावजूद इसके, सुधीर बाबू की स्टार पावर और सोनाक्षी सिन्हा के फैंस का सपोर्ट फिल्म के लिए राहत की बात बन सकता है।
अभिषेक जायसवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मिथोलॉजी, एक्शन और इमोशन का अनोखा संगम देखने को मिलता है। फिल्म का प्लॉट एक रहस्यमयी किरदार जटाधरा की यात्रा पर आधारित है, जो अच्छाई और बुराई के संघर्ष के बीच संतुलन बनाए रखता है। कहानी के साथ गहराई से जोड़े गए पौराणिक संदर्भ इसे पारंपरिक एक्शन फिल्मों से अलग बनाते हैं।
ये भी पढ़ें- Haq Collection: बॉक्स ऑफिस पर ढीली पड़ी इमरान-यामी की ‘हक’, पहले दिन की कमाई ने तोड़ा फैंस का दिल
फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णन, रवि प्रकाश, राजीव कनकला और सुभलेखा सुधाकर जैसे अनुभवी कलाकारों ने अपनी दमदार अदाकारी से इसे मजबूत बनाया है। अगर वीकेंड पर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा, तो ‘जटाधरा’ की बॉक्स ऑफिस रफ्तार आने वाले दिनों में बेहतर हो सकती है। फिलहाल, पहले दिन के आंकड़े फिल्म की धीमी लेकिन संभावनाओं से भरी शुरुआत का संकेत देते हैं।