
सोनाक्षी सिन्हा ने बताई जटाधरा की शूटिंग की मुश्किलें
Sonakshi Sinha Film Jatadhara: सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म ‘जटाधरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह धन पिशाचिनी के रहस्यमयी किरदार में नजर आएंगी। रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया कि यह किरदार उनके करियर का अब तक का सबसे अलग और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए तैयार होना आसान नहीं था। 50 किलो जूलरी पहनकर उड़ना आसान नहीं होता, लेकिन कैमरे के सामने आते ही सारी थकान गायब हो जाती थी।
सोनाक्षी ने बताया कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में यह उनका पहला अनुभव है और शुरुआत में भाषा को लेकर थोड़ी घबराहट थी, लेकिन टीम ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। वहां के लोग बेहद प्रोफेशनल और पॉजिटिव हैं। टाइमिंग और वर्क कल्चर से लेकर सेट के माहौल तक सब कुछ बेहद प्रभावशाली था। मुझे लगा जैसे मैं अपने ही लोगों के बीच हूं।
सोनाक्षी ने बताया कि जब उन्हें यह रोल ऑफर हुआ, तो उन्होंने तुरंत हां कह दी। उन्होंने कहा कि इस किरदार में रहस्य भी है और ताकत भी। यह डराने वाला रोल नहीं बल्कि स्ट्रॉन्ग और इंटरेस्टिंग कैरेक्टर है। डायरेक्टर ने जब कहा कि वह मुझे इस अवतार में देखना चाहते हैं, तो मुझे लगा कि अब वक्त है खुद को एक नए रूप में आज़माने का।
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लुक को तैयार करने में करीब तीन घंटे लगते थे। भारी साड़ी, 50 किलो की जूलरी, हार्नेस और फिर एक्शन सीन कई बार जूलरी को कपड़ों पर सिलना पड़ता था ताकि मूवमेंट आसान हो सके। लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होता था, सारी थकान गायब हो जाती थी। वो पल जादुई होते थे। सोनाक्षी ने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें भीतर से बदल दिया। तीन घंटे मेकअप में बैठने से धैर्य सिखने को मिला। इस रोल में हर हरकत मायने रखती थी। मैंने महसूस किया कि एक्टिंग सिर्फ डायलॉग बोलना नहीं, बल्कि अंदर से उसे जीना है।
ये भी पढ़ें- एक दीवाने की दीवानियत ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, प्रभास की बाहुबली: द एपिक की कमाई घटी
सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि अब भाषा कोई बाधा नहीं रही। हर इंडस्ट्री में बेहतरीन कहानियां बन रही हैं। मैं हमेशा अच्छे कंटेंट के लिए ओपन हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में किसी बायोपिक, खासकर स्पोर्ट्स पर्सन पर बनी जटाधरा में काम करना चाहेंगी। सोनाक्षी ने अपने पति जहीर इकबाल के बारे में कहा कि वो मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं। काम और घर के बीच मैं एक साफ लाइन रखती हूं। घर मेरे लिए सुकून की जगह है। जहीर समझते हैं कि मुझे बैलेंस चाहिए। जब मेरा ट्रेलर आया, तो उन्होंने मजाक में कहा कि अब उसे सच में एक ‘छोटी डेविल’ मिल गई है। मुझे ये बहुत प्यारा लगा।






