सुधांशु पांडे, स्मृति ईरानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों एकता कपूर का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीजन 2 को लेकर काफी चर्चा हो रही है। शो के प्रीमियर से पहले ही इसका बज इतना तेज है कि ना सिर्फ दर्शक बल्कि टीवी जगत के बड़े-बड़े सितारे भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं।
इसी कड़ी में अब सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरने वाले एक्टर सुधांशु पांडे का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगे।
दरअसल, सुधांशु इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये शो अपने दौर का सबसे आइकॉनिक शो था। इंडस्ट्री को इस शो ने कई बड़े सितारे दिए, और स्मृति ईरानी का काम तो वाकई लाजवाब था। उन्होंने आगे कहा “मैंने व्यक्तिगत रूप से पूरा शो कभी नहीं देखा, लेकिन स्मृति ईरानी को हमेशा फॉलो किया है। उनके बोलने का तरीका और कॉन्फिडेंस मुझे हमेशा प्रेरित करता है।
इस दौरान सुधांशु ने यह भी स्वीकार किया कि वो इस नए सीजन का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हालांकि यह सिर्फ उनकी इच्छा है, लेकिन इससे फैंस के बीच उम्मीद जरूर जाग गई है कि उन्हें एक बार फिर से टीवी पर एक दमदार रोल में देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- हरियाली तीज के रंग में रंगी सपना चौधरी, शेयर की तस्वीरें, फैंस ने लुटाया प्यार
खास बात ये है कि सुधांशु पांडे ने कुछ समय पहले अनुपमा शो से लीप के बाद अलविदा कह दिया था। लेकिन शो के दर्शक आज भी उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अक्सर उन्हें टैग कर शो में दोबारा लौटने की अपील करते हैं।
वहीं दूसरी ओर, इंटरनेट पर अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बीच तुलना भी शुरू हो गई है। यूजर्स का कहना है कि दोनों शोज की थीम और प्रमुख महिला किरदारों की संघर्ष भरी कहानी एक जैसी लगती है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सुधांशु पांडे वाकई ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नजर आएंगे या नहीं। लेकिन उनकी इस इच्छा ने शो के लिए फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।