कड़वा घूंट पीएगी अनुपमा, ईशानी को सबक सिखाने के बाद लौटी अहमदाबाद, रजनी-पराग के रिश्ते से वसुंधरा परेशान
Anupamaa Upcoming Twist: राजन शाही के सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में एक बार फिर बड़ा मोड़ आने वाला है। एक तरफ जहां अनुपमा मुंबई में ईशानी और भारती के एक्स को सबक सिखाकर अपनी मजबूत छवि दिखा रही है, वहीं दूसरी तरफ उसकी दोस्त रजनी की एक चाल पूरे घर में हंगामा खड़ा करने वाली है। जल्द ही अनुपमा को कड़वा घूंट पीना पड़ेगा जब वह अहमदाबाद वापस लौटेगी।
हाल के एपिसोड्स में, अनुपमा ने ईशानी को तमीज में रहने की हिदायत दी थी और भारती के एक्स पर चाकू तानकर उसे सबक सिखाया था। लेकिन अब, जल्द ही अनुपमा के मुंबई वाले घर यानी चॉल पर आफत आने वाली है।
सीरियल में जल्द ही दिखाया जाएगा कि भारती और वरुण की लव स्टोरी आगे बढ़ रही होगी। लेकिन इसी बीच, रजनी अनुपमा और चॉल के लोगों को नटिस थमा देगी कि चॉल गिरने वाली है। चॉल के गिरने की भनक लगते ही वरुण सबसे पहले रजनी को छोड़कर भाग जाएगा।
वरुण के भागने पर भारती को गहरा सदमा लगेगा और उसे यह समझ आ जाएगा कि उसने वरुण पर भरोसा करके बहुत बड़ी गलती कर दी। भारती को दोबारा प्यार करने पर अफसोस होने वाला है।
चॉल खाली करने की नौबत आते ही, अनुपमा वापस अहमदाबाद जाने का प्लान बनाएगी। वह रजनी के साथ फिर से अपने पुराने घर जाएगी। परी और ईशानी को भी अहमदाबाद वापस जाने का मौका मिलेगा। अहमदाबाद पहुंचकर, अनुपमा अपनी पुरानी दोस्त प्रार्थना के बेबी शॉवर में शामिल होगी।
ये भी पढ़ें- तान्या मित्तल संग रोमांटिक केमिस्ट्री पर अमल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, फैंस से की खास गुजारिश
यही वह जगह होगी जहाँ अनुपमा को एक बार फिर से बेइज्जती का कड़वा घूंट पीना पड़ जाएगा। यह बेइज्जती कौन करेगा और किस वजह से होगी, यह देखना दिलचस्प होगा। प्रार्थना के बेबी शॉवर में रजनी और पराग का भी आमना-सामना होने वाला है।
प्रार्थना के बेबी शॉवर में पराग, रजनी को नजरअंदाज करने की कोशिश करेगा, लेकिन रजनी उसके आगे पीछे मंडराएगी। रजनी और पराग को साथ देखकर वसुंधरा की हालत खराब होने वाली है।
वसुंधरा को डर सताएगा कि कहीं रजनी की वजह से उसकी बेटी ख्याति का घर न टूट जाए। वसुंधरा का यह शक जल्द ही सच में बदल सकता है, क्योंकि ख्याति को भी शक होने लगेगा कि रजनी और पराग उससे कुछ छिपा रहे हैं। रजनी की एक छोटी सी गलती पराग की शादीशुदा जिंदगी को तबाह करने वाली है। ऐसे में, वसुंधरा जल्द ही रजनी को अपने घर से बाहर निकालने की कोशिश करेगी।