Sudesh Berry Remembers Shooting Himmat With Sunny Deol Viral Instagram Post
Sunny Deol Himmat Film: सनी देओल संग ‘हिम्मत’ की यादें ताजा, सुदेश बेरी बोले- हर सीन में थी चमक
Sudesh Berry Post: सुदेश बेरी ने इंस्टाग्राम पर सनी देओल संग हिम्मत की शूटिंग की पुरानी यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि सेट पर सनी की ऊर्जा और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हर सीन को खास बना देती थी।
Sudesh Berry Sunny Deol: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के अनुभवी अभिनेता सुदेश बेरी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बीते दिनों की यादें ताज़ा करते रहते हैं। गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर फैंस के साथ ऐसा ही खूबसूरत पल साझा किया। इस बार उन्होंने सनी देओल के साथ काम की गई फिल्म ‘हिम्मत’ की शूटिंग का किस्सा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
सुदेश बेरी ने सनी देओल के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म ‘हिम्मत’ के सेट पर सनी देओल जी के साथ बिताए ये पल हमेशा याद रहेंगे। एक तरफ उनकी जबरदस्त ऊर्जा थी, तो दूसरी तरफ हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री। हर सीन में एक अलग ही चमक थी। सिनेमा का यह सफर मेरी यादों में हमेशा चमकता रहेगा। उनकी इस पोस्ट को फैंस ने जमकर पसंद किया और कमेंट्स में सनी देओल और सुदेश की जोड़ी को एक बार फिर याद किया।
1996 में रिलीज हुई ‘हिम्मत’ में सनी देओल और सुदेश बेरी के साथ तब्बू, शिल्पा शेट्टी और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म एक एक्शन-रोमांटिक ड्रामा थी, जिसका निर्देशन सुनील शर्मा और आनंद ने किया था। दिलीप शुक्ला ने इसकी कहानी लिखी थी। फिल्म की कहानी सीक्रेट एजेंट अजय सक्सेना यानी सनी देओल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने साथी की मौत का बदला लेने और चोरी हुई महत्वपूर्ण फाइलों को वापस लाने के मिशन पर निकलता है।
सुदेश बेरी का सफल सफर
19 मार्च 1996 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन टीवी पर प्रसारण के बाद इसे दर्शकों से काफी प्यार मिला। सुदेश बेरी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘खतरों के खिलाड़ी’ से की थी और धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों में मजबूत सहायक भूमिकाओं के जरिए अपनी जगह बनाई। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया जिनमें ‘घायल’, ‘बॉर्डर’, ‘रिफ्यूजी’, ‘एलओसी: कारगिल’, ‘टैंगो चार्ली’, ‘वंश’, ‘युद्धपथ’ शामिल हैं।
टीवी इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई। ‘महाभारत’, ‘देवों के देव… महादेव’, ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’, और ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ जैसे शो में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। सुदेश बेरी की पोस्ट ने एक बार फिर 90 के दशक के दर्शकों के दिलों में पुरानी यादें जगा दीं और यह साबित कर दिया कि सनी देओल और उनका ऑन-स्क्रीन इम्पैक्ट आज भी फैंस के दिलों में ताज़ा है।
Sudesh berry remembers shooting himmat with sunny deol viral instagram post