"स्त्री ला रही है थामा! श्रद्धा कपूर के साथ मैडॉक का बड़ा धमाका इस दिवाली"
Shradhha Kapoor Big Announcement: मैडॉक फिल्म्स अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए तैयार है, और इस बार धमाका करने आ रही हैं खुद स्त्री यानी श्रद्धा कपूर। 26 सितंबर को शाम 4 बजे, मुंबई के बांद्रा फोर्ट एम्फीथिएटर में एक ग्रैंड इवेंट आयोजित किया जा रहा है, जहां श्रद्धा कपूर निर्माता दिनेश विजान के साथ मिलकर अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘थामा’ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करेंगी।
इस खास मौके पर फैंस को श्रद्धा के साथ इस रहस्यमय और रोमांचक दुनिया में कदम रखने का मौका मिलेगा, और वो भी बिल्कुल मुफ्त, टिकट्स बुकमायशो पर उपलब्ध हैं और सीटें सीमित हैं।
मैडॉक फिल्म्स ने इवेंट की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “स्त्री आ रही हैं और अपने साथ एक बड़ा धमाका ला रही हैं।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस दिवाली, एक “ब्लडी लव स्टोरी” सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है, जिसका नाम है ‘थामा’। फिल्म का टीज़र पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है। इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की प्रेम कहानी को दिखाया गया है, लेकिन जैसे ही नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है, फिल्म का टोन रहस्य और अंधेरे की ओर मुड़ जाता है।
ये भी पढ़ें- ‘कठपुतली कप्तान’, तान्या मित्तल ने अभिषेक बजाज को बताया एक्टर, कैप्टेंसी पर उठा सवाल
फिल्म में आयुष्मान खुराना आलोक की भूमिका में नजर आएंगे, जिन्हें “इंसानियत की आखिरी उम्मीद” बताया गया है। उनका किरदार पूरी तरह से एक रहस्य बना हुआ है। रश्मिका मंदाना ताड़का के रोल में होंगी, जो “रोशनी की पहली किरण” के रूप में कहानी में उम्मीद की झलक लेकर आती हैं। वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का किरदार यक्षासन, “अंधेरे का बादशाह”, फिल्म में डर और खतरे का माहौल रचने वाला है। इसके अलावा, परेश रावल भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं, जो राम बजाज गोयल नामक ऐसे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं “जो हमेशा कॉमेडी में भी ट्रेजडी ढूंढ लेते हैं”। उनका किरदार फिल्म में ह्यूमर और इमोशनल बैलेंस लाने का काम करेगा।
‘थामा’ 21 अक्टूबर 2025, दिवाली के खास मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। हॉरर, कॉमेडी और इमोशन के तगड़े कॉम्बिनेशन के साथ ये फिल्म मैडॉक Universe को एक नया मोड़ देने जा रही है। तो अगर आप भी इस धमाकेदार सफर का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो 26 सितंबर को बांद्रा फोर्ट पहुंच जाइए – क्योंकि स्त्री फिर से लौट रही है… और इस बार वो अकेली नहीं है।