क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 अपडेट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: टीवी का आइकॉनिक सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट के साथ दर्शकों को चौंकाने वाला है। नए साल की शुरुआत के साथ ही कहानी में ऐसा खुलासा होने वाला है, जो रिश्तों की पुरानी दरारों को फिर से उजागर कर देगा। लंबे वक्त बाद तुलसी की वापसी न सिर्फ मिहिर की जिंदगी में उथल-पुथल मचाएगी, बल्कि वृंदा और नॉयना जैसे किरदारों की बेचैनी भी बढ़ा देगी।
अब तक सीरियल में दिखाया गया है कि तुलसी अपनी जिंदगी को नए सिरे से जीने की कोशिश कर रही है, जबकि मिहिर पूरी तरह टूट चुका है। उसे लगता है कि तुलसी के बिना उसकी जिंदगी अधूरी है और वह अंदर ही अंदर हार मान चुका है। इसी बीच तुलसी का अचानक मुन्नी के ऑफिस पहुंचना कहानी को नया मोड़ दे देता है। तुलसी को देखते ही मुन्नी भावुक हो जाती है और उससे लिपटकर रो पड़ती है। वह तुलसी से वादा करती है कि वह हर हाल में उसका साथ देगी।
आने वाले एपिसोड में तुलसी की वापसी की भनक लगते ही नॉयना एक बार फिर मिहिर पर दबाव बनाना शुरू कर देगी। नॉयना मिहिर से शादी करने की बात छेड़ेगी और उसे यह एहसास दिलाने की कोशिश करेगी कि अब तुलसी उसकी जिंदगी से बाहर हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ, मुन्नी और ऋतिक के बीच भी टकराव देखने को मिलेगा, जिससे हालात और उलझ जाएंगे।
कहानी का सबसे बड़ा ड्रामा तब सामने आएगा, जब तुलसी की मुलाकात रास्ते में वृंदा से होगी। पहले तो वृंदा तुलसी को देखकर खुश नजर आएगी, लेकिन जल्द ही उसका गुस्सा फूट पड़ेगा। वह घर छोड़कर जाने के लिए तुलसी को खरी-खोटी सुनाएगी और उसे एहसास दिलाएगी कि उसका भी एक परिवार और घर है। वृंदा तुलसी से वापस लौटने की अपील करेगी, लेकिन तुलसी इस बार कमजोर पड़ने वाली नहीं है।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: शादी के मंडप से किडनैप होगी राही, अनुपमा के घर मचेगा हड़कंप
इसी बीच मिहिर को जब पता चलता है कि तुलसी सामने खड़ी है, तो वह खुद पर काबू नहीं रख पाता। छह साल बाद तुलसी को देखकर मिहिर भावुक हो जाता है और उससे घर वापस चलने के लिए कहता है। लेकिन तुलसी मिहिर को उसके पुराने धोखे की याद दिलाती है और साफ कह देती है कि अब वह उसके साथ नहीं लौटेगी। वह मिहिर से कहेगी कि वह नॉयना के साथ अपनी जिंदगी आगे बढ़ाए। तुलसी के इन शब्दों से मिहिर को गहरा सदमा लगेगा। नए साल की शुरुआत में ही यह मोड़ मिहिर की जिंदगी को पूरी तरह बदल देगा।