कार्तिक आर्यन, श्रीलीला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है। हालांकि, अभी फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया गया है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आने वाली हैं और श्रीलीला इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसी बीच हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसे देखने के बाद लोग एक्टर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल, कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अपकमिंग रोमांटिक फिल्म के लिए गंगटोक और दार्जिलिंग में शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच अब दोनों का एक वीडियो पापा पैपराजी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इसमें कार्तिक और श्रीलीला फिल्म की टीम के साथ एक भीड़ से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आगे दिखाया गया कि कैसे जब कार्तिक और श्रीलीला चल रहे थे, तभी भीड़ में से एक शख्स ने एक्ट्रेस को खींच लिया। टीम ने उन्हें भीड़ से छुड़वाया और सही सलामत वहां से निकाला। इस दौरान श्रीलीला थोड़ी अनकंफर्टेबल नजर आईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
श्रीलीला के साथ इतनी बड़ी हरकत हो गई, लेकिन कार्तिक आर्यन को पता नहीं चला। वह आगे बढ़ते चले जाते हैं। लेकिन जब बाद में उन्हें पता चला तो वह उनके लिए रुके और बात की। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग भीड़ की ऐसी हरकत और कार्तिक पर भड़कने लगे। एक यूजर ने कहा, “ऐसा कौन करता है यार।” एक ने कार्तिक का बचाव करते हुए कहा, “अब पीछे क्या हो रहा है, आंखें पीछे नहीं हैं।” एक ने कहा कि कार्तिक का पीआर यहां कुछ नहीं कर पाया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो को देख यूजर्स ने किया कमेंट
ऐसे में एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि “अब इस भीड़ में कार्तिक को खुद सुरक्षा की जरूरत है।” एक ने कहा, “श्रीलीला को खींचने वाले को सजा दो।” एक ने कमेंट किया, “ये क्या बकवास है? इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। यहां तक कि कार्तिक भी उसे बचा पाने में असफल रहे। वह अपनी दुनिया में मग्न थे। ऐसे माहौल में उन्हें उनको गाइड और प्रोटेक्ट करना चाहिए था। कार्तिक तू क्या एक्टर बनेगा रे?”