Spirit To Jailer 2 PAN India Releases 2026 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Spirit To Jailer 2 PAN India Releases 2026: साल 2026 दक्षिण भारतीय सिनेमा के लिए एक यादगार साल होने वाला है। तेलुगू, तमिल, और कन्नड़ सिनेमा की कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें एक्शन, हॉरर-कॉमेडी, गैंगस्टर ड्रामा और पॉलिटिकल थ्रिलर समेत हर जॉनर की फिल्में शामिल हैं। प्रभास, थलापति विजय, यश और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स की ये फिल्में पैन इंडिया स्तर पर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
साउथ इंडियन फिल्मों के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है कि इस साल एक-दो नहीं, बल्कि कई मेगा रिलीज होंगी जो मसाला, इमोशंस और विजुअल्स से थिएटर्स को हाउसफुल करने वाली हैं।
साल 2026 की शुरुआत में संक्रांति के मौके पर एक साथ कई सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज हो रही हैं:
द राजा साब (9 जनवरी): प्रभास स्टारर यह एक रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फैंटेसी फिल्म है। निर्देशक मारुति की इस पैन इंडिया फिल्म में प्रभास एक युवा उत्तराधिकारी की भूमिका में हैं। फिल्म तेलुगू के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
जन नायकन (9 जनवरी): थलापति विजय की यह आखिरी फिल्म मानी जा रही है, जिसके बाद वह राजनीति पर पूरी तरह फोकस करेंगे। एच. विनोद निर्देशित यह पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है, जिसमें विजय जन नायक के रूप में न्याय की लड़ाई लड़ते नजर आएंगे।
माना शंकर वारा प्रसाद गुरु (12 जनवरी): मेगास्टार चिरंजीवी अभिनीत यह बहुप्रतीक्षित फिल्म संक्रांति के अवसर पर रिलीज होगी।
भरता महासयुलकु विग्नयप्ति मास्टर (संक्रांति): रवि तेजा की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म अपनी भावुक कहानी से दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
नारी नारी नडुमा मुरारी (14 जनवरी): यह राम अब्बाराजू निर्देशित एक हल्की-फुल्की फैमिली कॉमेडी फिल्म है, जो त्योहार के माहौल में रिश्तों और हंसी-मजाक को दर्शाएगी।
ये भी पढ़ें- New Year 2026 : सलमान और शाहरुख समेत इनकी फिल्में हैं इस साल रिलीज को तैयार, लिस्ट है काफी लंबी
जनवरी के बाद साल 2026 में कई और बहुचर्चित फिल्में रिलीज होंगी:
टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स (19 मार्च): यश की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है, जो गोवा की ड्रग कार्टेल पृष्ठभूमि पर बनी है। गीतु मोहनदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश के साथ ही छह भाषाओं में रिलीज होगी।
जेलर 2 (12 जून): साल 2023 की ब्लॉकबस्टर ‘जेलर’ का यह सीक्वल 12 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगा। रजनीकांत फिर से ‘टाइगर’ मुथुवेल पांडियन के रोल में धमाल मचाएंगे। यह डार्क ह्यूमर और एक्शन से भरपूर फिल्म होगी।
स्पिरिट (रिलीज डेट प्रतीक्षित): प्रभास और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की पहली जोड़ी वाली ‘स्पिरिट’ एक हाई-वोल्टेज एक्शन ड्रामा है। फिल्म में प्रभास एक गुस्सैल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जिसमें इंटेंस इमोशंस और रॉ एक्शन होगा।