नागा चैतन्य (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य को लेकर हाल ही में चल रही अफवाहों पर अब पूर्ण विराम लग गया है। काफी समय से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिनेता एक राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित वेब सीरीज ‘मायासभा’ का हिस्सा होंगे, जिसे निर्देशक देव कट्टा बना रहे हैं। हालांकि, चैतन्य की टीम ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
चैतन्य की टीम की ओर से आए बयान में कहा गया कि अभिनेता का ‘मायासभा’ प्रोजेक्ट से कोई लेना-देना नहीं है और ऐसी सभी अटकलें निराधार हैं। चैतन्य के फैंस के लिए यह एक स्पष्ट संकेत है कि वे फिलहाल किसी वेब सीरीज़ में नहीं, बल्कि अपने आने वाली बड़ी फिल्म पर पूरी तरह से केंद्रित हैं। नागा चैतन्य इन दिनों अपनी 24वीं फिल्म, अस्थायी नाम NC24, पर काम कर रहे हैं।
इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक वर्मा दांडू कर रहे हैं, जो इससे पहले लेखक के तौर पर निर्देशक सुकुमार के साथ जुड़ चुके हैं। इस थ्रिलर फिल्म को बीवीएसएन प्रसाद और सुकुमार मिलकर SVCC और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। NC24 को एक रहस्यमयी थ्रिलर के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें चैतन्य का किरदार एक पौराणिक पृष्ठभूमि से प्रेरित, बीहड़ और शक्तिशाली रूप में सामने आएगा। हाल ही में अभिनेता के जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया, जिसने इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म में म्यूजिक की कमान अजनीश लोकनाथ संभाल रहे हैं, जो इससे पहले भी कई सस्पेंस ड्रामा को सफलतापूर्वक संगीतमय बना चुके हैं। साथ ही, ‘लापता लेडीज़’ फेम स्पर्श श्रीवास्तव और मीनाक्षी चौधरी के फिल्म में शामिल होने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। नागा चैतन्य के फैंस को फिलहाल राजनीतिक सीरीज में उन्हें देखने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन NC24 के साथ उनका एक नया और अप्रत्याशित रूप देखने को जरूर मिलेगा।