स्पेशल ऑप्स 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Special Ops Season 2 Release Date Postponed: केके मेनन की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब इस सीरीज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसने दर्शकों को थोड़ी मायूसी जरूर दी है।
दरअसल, पहले यह सीरीज 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी डेट को एक हफ्ते आगे बढ़ाकर 18 जुलाई 2025 कर दिया गया है।
इस हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर सीरीज में एक बार फिर रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के किरदार में केके मेनन नजर आएंगे। पहले सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा था और तभी से इसके दूसरे पार्ट को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। लेकिन अब इस इंतजार को और 10 दिन बढ़ा दिया गया है।
दूसरे सीजन की कहानी पहले से ज्यादा इंटेंस और तकनीकी मोर्चे पर चुनौतीपूर्ण होगी। इस बार कहानी का मुख्य फोकस AI तकनीक के दुरुपयोग पर रखा गया है, जो मौजूदा समय का एक संवेदनशील और ज्वलंत मुद्दा है।
सीरीज के ट्रेलर में करण टैकर की वापसी धमाकेदार अंदाज में दिखाई गई है। उन्होंने पहले सीजन में भी अपने रोल से दर्शकों का दिल जीता था। इस बार भी ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, पॉलिटिक्स, इमोशन और सस्पेंस देखने को मिला है, जो ये साबित करता है कि सीजन 2 पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और बेहतर होने वाला है।
सीरीज का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। केके मेनन के साथ-साथ इस बार की कास्ट और भी मजबूत है। प्रकाश राज, विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, सैयामी खेर, करण टैकर, मुज़म्मिल इब्राहिम, गौतमी कपूर, परमीत सेठी और काली प्रसाद मुखर्जी जैसे अनुभवी कलाकार इस थ्रिलर में अहम किरदार निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे अनुराग बसु, 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर किया रिएक्ट
वहीं केके मेनन ने अपने किरदार को लेकर बात करते हुए कहा कि “हिम्मत सिंह अब सिर्फ एक जासूस नहीं रहा, वो एक सोच बन गया है। इस बार की लड़ाई पहले जैसी नहीं है। ये जंग शांति में लड़ी जाएगी, लेकिन इसका असर बहुत गहरा होगा। हर किरदार को अपने फैसलों की कीमत चुकानी होगी।”
फिलहाल ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में हर मोड़ पर सस्पेंस और रोमांच होगा, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा और अब 18 जुलाई को डिज़्नी+हॉटस्टार पर इसकी स्ट्रीमिंग होगी।