एटली बर्थडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Atlee Birthday Wife Share Photos: साउथ सिनेमा के जाने-माने निर्देशक एटली रविवार यानी 21 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पत्नी प्रिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एटली और उनके बेटे मीर के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें साझा कीं।
दरअसल, प्रिया ने अपने पोस्ट में एटली को “एक अद्भुत पिता और बेहतरीन पति” बताया। साथ ही उन्होंने अनोखा कैप्शन भी लिखा। जिसमें कहा कि “मेरे दिल की धड़कन, मेरी शांति, मेरी ताकत और मेरी दुनिया एटली को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आज भी मुझे विश्वास नहीं होता कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं कि तुम्हें अपना कह सकती हूं।”
उन्होंने आगे लिखा कि ”तुमने मेरी जिंदगी को प्यार, मुस्कान और हमारे प्यारे बेटे से भर दिया है। तुम्हें एक बेहतरीन पति और अद्भुत पिता के रूप में देखकर मेरा दिल गर्व और खुशी से झूम उठता है। मीर और मैं तुम्हें बेपनाह प्यार करते हैं। जन्मदिन मुबारक, एटली! भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखें।”
आपको बता दें, एटली ने 9 नवंबर 2014 को प्रिया से शादी की थी। उनके परिवार में उनका बेटा मीर भी है। एटली ने फिल्म निर्माता एस. शंकर के सहायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और 2013 में ‘राजा रानी’ से बतौर निर्देशक डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘थेरी’, ‘मर्सल’ और ‘बिगिल’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों का निर्देशन किया। इसके अलावा 2023 में एटली ने बॉलीवुड में कदम रखा और शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ डायरेक्ट की, जिसके लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला।
ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने क्यों छोड़ा Rise and Fall? सामने आई बड़ी वजह, मां संग भावुक पल देख धनश्री के छलके आंसू
इससे पहले टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी एटली को जन्मदिन की बधाई दी। अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एटली के साथ अपनी एक यादगार फोटो शेयर की और लिखा, “मेरे प्यारे निर्देशक एटली गारू को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आपकी जिंदगी खुशियों, प्यार और समृद्धि से हमेशा भरी रहे। आपके द्वारा रचे जा रहे सिनेमाई जादू को देखने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।” वहीं फैंस और फिल्म इंडस्ट्री सेलेब्स दोनों ही एटली के 39वें जन्मदिन को सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट कर रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)